केरल सरकार राज्य में कोविड महामारी की तीसरी लहर में चिकित्सा कर्मियों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 4 हजार 9 सौ 71 नये स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती करेगी। कल पांच सौ छह स्वास्थ्य कर्मी कोविड से संक्रमित पाए गए।
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में 57 प्रतिशत आई.सी.यू. बिस्तरे और 86 प्रतिशत वेंटिलेटर खाली पड़े हैं और घबराने की जरूरत नहीं हैं। 20 से 30 वर्ष की आयु के लोग नए ओमीक्रॉन वैरिएंट से अधिक संक्रमित हो रहे हैं।
केरल में कल 55 हजार 475 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई । संक्रमण की दर सबसे अधिक 49 दशमलव चार प्रतिशत हो गई है। कल 30 हजार 226 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।
कल कोविड से 70 लोगों की मृत्यु होने के अलावा स्वास्थ्य अधिकारियों ने संशोधित नियमों के अनुसार कोविड से 84 लोगों की मृत्यु दर्ज की है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 85 हजार 365 हो गई है।