गुजरात में कल 16 हजार छह सौ आठ लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अहमदाबाद में पांच हजार 303 और बड़ोदरा में तीन हजार 41 लोग संक्रमित पाए गए। राज्य में इस समय एक लाख 34 हजार 261 मरीजों का इलाज हो रहा है। इनमें से 255 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कल कोविड से 28 लोगों की मृत्यु हो गई।
इस बीच, कल गुजरात में दो लाख 43 हजार 811 कोविडरोधी टीके लगाए गए। राज्य में अब तक नौ करोड़ 67 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके है। अहमदाबाद नगर निगम ने 15 नए सूक्ष्म कोविड नियंत्रण क्षेत्रों की घोषणा की।