भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने आठ उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की हैं। पार्टी ने हरि ओम वर्मा को अमनपुर से और गुड़िया कठेरिया को ओरैया सीट से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। पार्टी ने पूर्व सासंद शेर सिंह गुबाया के पुत्र दाविन्दर गुबाया को फाजिल्का सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री राजिन्दर कौर भट्टल के दामाद विक्रम बाजवा को साहनेवाल से और रमन जीत सिक्की को खदूर साहिब से टिकट दिया है।