2011 से हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। 1950 में निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को विशेष रूप से नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है।
इस दिन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना और चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने का काम किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है और उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र सौंपा जाता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस वर्ष का विषय है-‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’।