विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कल कतर के उप्रपधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी के साथ अफगानिस्तान स्थिति पर बातचीत की। उन्होंने आपसी, आर्थिक और उर्जा सहयोग के बारे में भी विचार-विमर्श किया। डॉ० जयशंकर ने कहा कि उन्हें भारत-कतर संयुक्त आयोग की बैठक की प्रतीक्षा है।
विदेशी मंत्री ने कुवैत के विदेश मंत्री अहमद नासर मोहम्मद अल सबाह से भी बात की। उन्होंने परस्पर संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। दोनों पक्ष भारत-कुवैत संयुक्त आयोग की बैठक शीघ्र आयोजित करने पर सहमत हुए। उन्होंने पश्चिम एशिया, अफगानिस्तान और हिन्द प्रशान्त की स्थिति के बारे में भी चर्चा की।