तमिलनाडु विधानसभा ने नीलगिरी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जनरल बिपिन रावत और अन्य लोगों, अभिनेता पुनीत राजकुमार, मानवाधिकार कार्यकर्ता डेसमंड टूटू और पूर्व विधायकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। राज्य में पहली बार विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल का सीधा प्रसारण किया गया।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने आज सदन को बताया कि शनिवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट के मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विधानसभा का प्रस्ताव राज्यपाल आर. एन. रवि ने आगे की कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति के पास अभी तक नहीं भेजा है।