भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि देश में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद देश की अर्थव्यवस्था फिर से सामान्य हो रही है। वे आज सातवें एसबीआई बैंकिंग और आर्थिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पिछले सौ वर्ष में स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा संकट है, जिससे उत्पादन और काम धंधे प्रभावित हुए हैं। लेकिन लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिले हैं।