श्रीलंका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 21 हो गए है जिसे देखते हुए सरकार ने इसके रोकथाम के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। आज तीन मामले सामने आये। अधिकतर संक्रमित लोग इटली से लौटे श्रीलंका निवासी हैं। इस महीने निर्धारित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और संग्रहालय बंद कर दिए गए हैं। श्रीलंका के केन्द्रीय बैंक ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए बैंक दर में चौथाई प्रतिशत की कमी की है और वैधानिक आरक्षित अनुपात में भी एक प्रतिशत की कटौती की है।