स्पेन की सरकार ने वहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के डेढ हजार नए मामलों की पुष्टि की है। यूरोप में इटली के बाद इस वायरस से सर्वाधिक संक्रमण स्पेन में हुआ है जहां अब तक संक्रमण के पांच हजार 753 मामले सामने आए हैं।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सान्च्ज ने आशंका जताई है कि अगले सप्ताह तक संक्रमण प्रभावित लोगों की संख्या बढकर दस हजार तक हो सकती है, जिससे यह विश्व में सबसे तेजी से संक्रमण फैलने वाला देश बन जाएगा। मेड्रिड में संक्रमण के सबसे अधिक तीन हजार मामले दर्ज किए गए हैं और वहां सभी गैर-जरूरी व्यापार पर रोक लगा दी गई है।