मालदीव में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पर्यटन उद्योग पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मालदीव में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। हालांकि यह सभी मामले विदेशी पर्यटकों से जुड़े हैं।
सरकार ने आज घोषणा की कि ग्रेटर माले क्षेत्र के गेस्ट हाउस और होटलों को अगले दो सप्ताह तक विदेशी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। देश भर के सभी पर्यटक स्थलों के लिए भी अस्थायी रूप से प्रतिबंधात्मक उपाय किए गए हैं, जिसमें इन स्थानों पर आने-जाने पर अगले 14 दिन तक की रोक लगाना शामिल है।
देश के कई पर्यटन स्थलों से कोविड-19 के संदिग्ध मामलों का पता चलने के बाद मालदीव सरकार ने यह कदम उठाया है। भारत सरकार ने स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम मालदीव भेजी है।