शेयर बाजारों में लगातार दूसरे सत्र बढ़त दर्ज हुई। बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स दशमलव नौ प्रतिशत की तेजी से तीन सौ 50 अंक बढ़कर 41 हजार पांच सौ 66 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दशमलव आठ प्रतिशत के उछाल से 93 अंकों की वृद्धि दर्ज करता हुआ 12 हजार दो सौ एक पर जा पहुंचा। व्यापक बाजार की बात करें तो यहां सेंसेक्स की तुलना में प्रदर्शन कम अच्छा रहा और दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे। बीएसई मिड कैप सूचकांक दशमलव तीन प्रतिशत के नुकसान में रहा और स्मॉल कैप सूचकांक में दशमलव एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।