शेयर बाजारों में लगातार चौथे सत्र बढ़त दर्ज करते हुए बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि से एक सौ 63 अंक बढ़कर 41 हजार तीन सौ छह पर बंद हुआ। आज को मिलाकर चार लगातार सत्रों में सेंसेक्स में चार प्रतिशत यानी एक हजार पांच सौ 71 अंकों की कुल तेजी दर्ज हो चुकी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दशमलव चार प्रतिशत की ही बढ़त से 49 अंक बढ़कर 12 हजार एक सौ 38 पर बंद हुआ। व्यापक बाजार की बात करें तो यहां तेजी और भी अधिक थी। बीएसई मिड कैप सूचकांक दशमलव आठ प्रतिशत के उछाल पर बंद हुआ और स्मॉल कैप सूचकांक में आधा प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।