बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विदेश मंत्रालय को, कोरोना वायरस के चलते चीन में फंसे बांग्लादेशी नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। विदेश मंत्रालय, स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की सूची तैयार कर रहा है। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वुहान में लगभग चार सौ बांगलादेशी छात्र पढ़ रहे हैं।