केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 6 राज्यों में कोविड -19 टीकाकरण के कुल पांच सौ 53 सत्र आयोजित किए गए । विश्व के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 17 हजार 72 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। आंध्र प्रदेश में आज तीन सौ आठ जगहों पर टीका लगाया गया, तमिलनाडु में 165 , कर्नाटक में 64, अरुणाचल प्रदेश में 14, और केरल और मणिपुर में एक-एक जगह पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया।
नई दिल्ली में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अपर स्वास्थ्य सचिव, डॉक्टर मनोहर अगनानी ने बताया कि दो दिन में अब तक कुल 2 लाख 24 हजार तीन सौ एक लाभार्थियों को टीका लगाया गया है।अपर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इनमें से दो लाख 7 हजार दो सौ 29 सामाजिक कार्यकर्ताओं को कल टीका लगाया गया था। यह विश्व में टीकाकरण की सबसे बड़ी संख्या है और यह ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस से भी अधिक है। श्री अगनानी ने यह भी बताया कि 16 और 17 जनवरी इन दो दिनों में, टीकाकरण के बाद कुल 447-ए ई एफ आई यानि एडवर्डस ईवेन्ट फोलोइंग ईम्यूनाइजेशन की सूचना मिली है।