वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुद्रा और वित्तीय समिति की पूर्ण बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के 190 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्रीमती सीतारामन ने कार्बन उत्सर्जन कम करने पर आधारित अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने के सुझाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करते समय उभरते बाजारों, विकासशील अर्थव्यवस्थाओं और कम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।
श्रीमती सीतारामन ने यह भी बताया कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और आठ करोड़ तीस लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने स्वदेश में निर्मित साढे़ छह करोड़ टीके दुनिया के 80 देशों को उपलब्ध कराए हैं। इनमें सहायता के रूप में उपलब्ध कराए गए एक करोड़ टीके भी शामिल हैं।