राजधानी में आज से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरु हो गई। चार दिनों तक चलनेवाली रिहर्सल को देखते हुये, दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे उन मार्गो पर जाने से बचे जहां यह रिहर्सल हो रहा है। यह परेड विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी। दिल्ली में परेड की रिहर्सल 18, 20 और 21 जनवरी को भी होगी जिसके कारण कई मार्ग बाधित रहेंगे। रिहर्सल के दौरान सुबह 9 से 12 बजे तक राजपथ से रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड और सी-हैक्सागन पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने वाहनचालकों को सलाह दी है कि वे परिवर्तित मार्ग का प्रयोग करें।