बांग्लादेश में कोविड मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने सोमवार से देशव्यापी लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। ढाका में मीडिया से बातचीत में देश के सड़क परिवहन मंत्री उबेदुल कादर ने कहा कि लॉकडाउन का फैसला लिया जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें।
बांग्लादेश के रेल मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान रेल सेवाएं स्थगित करने का फैसला किया है। देश के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी सभी घरेलू उड़ानों को सोमवार से स्थगित करने का निर्णय लिया है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने प्रभावित नहीं होंगी। लॉकडाउन की घोषणा को देखते हुए राजधानी ढाका से लोग अपने गृह नगरों और गांव की ओर निकल पड़े हैं।
इस बीच बांग्लादेश में कल पांच हजार छह सौ अधिक कोरोना मरीज सामने आए। 58 लोगों की मृत्यु की भी खबर है। देश में अब तक नौ हजार दो सौ 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।