दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कल से स्कूल खुल जायेंगे। कोविड महामारी के कारण दिल्ली के सभी स्कूल पिछले साल मार्च से ही बन्द कर दिये गये थे। दस महीने के बाद अब छात्र अपने स्कूल जा सकेंगे।इससे पहले एक ट्वीट में दिल्ली के शक्षिा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दिये जाने की वजह से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गयी है। उन्होंने कहा कि छात्रों पर स्कूल आने का दबाव नहीं होगा। वे चाहें तो अपने अभिभावकों की रजामंदी से स्कूल आ सकते हैं। कक्षाओं में कोविड से बचाव के मास्क पहनना, हाथों की साफ सफाई रखना और सुरक्षित दूरी जैसे कोविड सेबचाव के सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा। कन्टेनमेंट जोन में आने वाले स्कूल नहीं खुलेंगे।