जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्रालय के तहत ट्राइफेड ने गांव और डिजिटल कनेक्ट अभियान-संकल्प से सिद्धि शुरू किया है। पहली अप्रैल से शुरू हुआ यह अभियान एक सौ दिन तक चलेगा। इस अभियान के तहत डेढ सौ दलों का गठन किया जाएगा और प्रत्येक दल दस गांवों का दौरा करेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इन गांवों में वन धन विकास केन्द्रों को सक्रिय करना है।
मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि प्रत्येक क्षेत्र में एक सौ गांव होंगे और अगले एक सौ दिनों में एक हजार पांच सौ गांवों तक पहुंचा जाएगा। गांवों में जाने वाला दल वन धन विकास केन्द्रों के लिए ट्राइफूड और स्कीम ऑफ फंड फॉर रिजनरेशन ऑफ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज-स्फूर्ति के लिए स्थलों का निर्धारण करेंगे।
ट्राइफूड का उद्देश्य लघु वन उपज का संग्रह करने वाले आदिवासी समुदाय की आय में इजाफा करना है। ये समूह आदिवासी शिल्पकारों और अन्य लोगों की पहचान करेंगे और उन्हें ट्राइब्स इंडिया नेटवर्क तथा ट्राइब्स इंडिया से जोड़ेंगे। उम्मीद की जा रही है कि संकल्प से सिद्धि अभियान से पूरे देश में आदिवासी समुदाय में व्यापक परिवर्तन होगा।