सरकार ने कहा है कि चालू खरीफ फसल सत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य एक लाख छह हजार करोड़ रुपये पर कुल खरीद से 79 लाख से अधिक धान किसानों को लाभ मिला है। कृषि मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने अपनी मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनाओं के अनुसार किसानों से खरीफ फसलों की खरीद जारी रखी। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से लगभग 564 लाख टन धान की खरीद की गई है। सरकार ने अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से दो लाख 96 हजार टन मूंग, उड़द, मूंगफली की फली और सोयाबीन की खरीद की है। न्यूनतम समर्थन मूल्य से की गई इस खरीद से करीब एक लाख 59 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।