आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज फोन-इन कार्यक्रम में, कोविड-19 पर विशेष परिचर्चा प्रसारित करेगा। यह कार्यक्रम आज रात साढ़े नौ बजे से एफ.एम. गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
नई दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज मेडिसिन की प्रोफेसर डॉक्टर अपर्णा अग्रवाल चर्चा में भाग लेंगी।
श्रोता टोल फ्री टेलीफोन नंबर:- 1 8 0 0 - 1 1 5 7 6 7 पर विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। श्रोता टेलीफोन नंबर:- 0 1 1 : 2 3 3 1- 4 4 4 4 पर भी सवाल पूछ सकते हैं और हमारे ट्विटर हैंडल @airnews अलर्ट पर #tag आस्क एआईआर के जरिये प्रश्न पूछ सकते हैं।
यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट NEWS ON AIR DOT COM और हमारे यूट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्ध रहेगा। इसे आप हमारे मोबाइल ऐप NEWS ON AIR से भी सुन सकते हैं।