अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए भारत ने सहजन-मोरिंगा पाउडर का निर्यात शुरू कर दिया है। इस महीने की 29 तारीख को दो टन जैविक सहजन पाउडर अमेरिका को वायु मार्ग के जरिये भेजा गया। कृषि और प्रसंस्करित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण-एपीडा ने इस संबंध में निजी कंपनियों को आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया है। सहजन सदियों से औषधीय गुणों और स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण कई रूपों में इस्तेमाल किया जाता है।