मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा - जन औषधि केंद्रों के जरिए लोगों ने नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक की बचत की। जनऔषधि केंद्र की किफायती दवाओं का उपयोग करने को कहा।
प्रधान मंत्री ने जन औषधि दिवस के अवसर पर शिलांग में साढे सात हजारवां जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया।
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान तेज। प्रधानमंत्री कोलकाता में अब से थोडी देर बाद रैली को संबोधित करेंगे। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी सिलीगुडी में रैली को संबोधित करेंगी।
तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति। कांग्रेस 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले दो चरणों के लिए 13 और असम के लिए 40 उम्मीदवारों की घोषणा की।
देश में केवल 50 दिन में दो करोड़ से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाए गए। छह दिन में तीस लाख बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के चार लाख साठ हजार लोगों को टीका लगाया गया।
मध्यप्रदेश के दमोह में जनजातीय सम्मेलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने प्राकृतिक संसाधन बचाने में जनजातीय लोगों के योगदान की सराहना की।
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में आज शाम पी.वी. सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा।
बीसीसीआई ने इस साल के आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
---------------------------------------------
कोविड महामारी से देश एकजुट होकर लड़ रहा है। आप भी हमारे साथ सुरक्षा और बचाव के तीन आसान उपायों का संकल्प लें।
मास्क पहनें
दो गज दूरी, है जरूरी
हाथ और मुंह साफ रखें।
और अब समाचार विस्तार से
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से जन औषधि केन्द्रों की दवाओं का उपयोग करने का आग्रह किया है। जन औषधि दिवस समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जन औषधि योजना से गरीबों को दवाओं की ज्यादा कीमतों से बड़ी राहत मिली है। श्री मोदी ने बताया कि इन केन्द्रों के जरिए लोगों को अब तक नौ हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।
अब तक आप जैसे परिवारों का करीब नौ हजार करोड रूपए से ज्यादा का पैसा बच गया है, क्योंकि दवाईयां उनको बहुत कम पैसे में मिल गई हैं। अब उसके कारण पहले वो दवाईं लेते नहीं थे, अब दवाई ले रहे हैं, तो एक तो शरीर को भी लाभ हो गया। पैसे बच गए तो परिवार को भी लाभ हो गया कि भई चलो अब अच्छे काम के लिए, बच्चों की पढाई के लिए हम पैसों को खर्च करेंगे। तो मुझे बहुत अच्छा लगा। आपसे भी मुझे ये आग्रह होगा कि जिनसे भी आप जानते हैं, पहचानते हैं अगर उनको दवाईयां खानी पड रही है तो उनको जरूर बताईये। आप ये जन औषधि केन्द्र से दवाईं लिजिए। लोग उसको मोदी की दुकान कहते हैं तो मोदी की दुकान से खरीदिए और जाकर के अपने पैसे भी बचाईए और दवाई लेने में कभी कोताही मत बरतिए।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जन औषधि योजना से लोगों को न सिर्फ इलाज कराने में मदद मिली है बल्कि इससे नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं।
ये योजना गरीब और विशेषकर के मध्यम वर्गीय परिवारों की बहुत बड़ी साथी बन रही है। ये योजना सेवा और रोजगार दोनों का माध्यम बन बैठी है। औषधि केन्द्रों में सस्ती दवाई के साथ-साथ युवाओं को आय के साधन भी मिल रहे हैं। विशेष रूप से हमारी बहनों को, हमारी बेटियों को जब सिर्फ ढाई रूपए में सेनिट्री पैड्स उपलब्ध कराएं जाते हैं, तो इससे उनके स्वास्थ्य उस पर एक सकारात्मक असर पड़ता है। अब तक ग्यारह करोड से ज्यादा सेनिट्री नैपकिनस इन केन्द्रों पर बिक चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि देशभर में एक हजार से अधिक जन औषधि केन्द्र महिलाएं संचालित कर रही हैं।
इस अवसर पर श्री मोदी ने शिलांग में पूर्वोत्तर इंदिरा गाँधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में देश के साढे सात हजारवें जन औषधि केन्द्र को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि 2014 तक देश में एक सौ से भी कम जन औषधि केन्द्र थे।
आज भी जब 7500वें केन्द्र का लोकापर्ण किया गया है तो वो शिलांग में हुआ है। इससे स्पष्ट है कि नार्थ ईस्ट में जन औषधि केन्द्रों का कितना विस्तार हो रहा है। साथियों, 7500 तक के पडाव तक पहुंचना इसलिए भी अहम है, क्योंकि छह साल पहले तक देश में ऐसे सौ केन्द्र भी नहीं थे और अब हो सके उतना जल्दी तेजी से दस हजार का टारगेट पार करना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 जिलों में जन औषधि केन्द्र खोले जाएंगे।
आजादी के 75 साल हमारे सामने महत्वपूर्ण अवसर रहा है। क्या हम यह तय कर सकते हैं कि देश के कम से कम ऐसे होंगे जहां पर 75 से ज्यादा जन औषधि केन्द्र होंगे और ये आने वाले कुछ ही समय में हम कर देंगे। आप देखिए कितना बड़ा फैलाव बढता जाएगा। उसी प्रकार से इसका लाभ लेने वालों की संख्या का भी लक्ष्य तय करना होगा। अब एक भी जनऔषधि केन्द्र ऐसा न हो जिसमें आज जितने लोग आते हैं उसकी संख्या दोगुनी, तिगुनी न हो। इन दो चीजों को लेकर के हमें काम करना चाहिए। ये काम जितना जल्दी होगा। देश के गरीबों को उतना ही लाभ होगा।
श्री मोदी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष मनाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में मोटे अनाज की पैदावार बढ़ेगी जिससे छोटे किसानों को फायदा पहुंचेगा।
हमारे यहां खाने में जो चीजें जो बहुत उपयोगी होती है जैसे रागी, औरा, कोदा, जवार, बाजरा ऐसे दर्जनों मोटे अनाजों की हमारे जैसे समृद्ध परंपरा है, लेकिन हम जानते हैं इन मोटे अनाजों को देश में उतना प्रोत्साहन नहीं किया गया। एक प्रकार से ये तो गरीबों का है, ये तो जिसके पास है वो खाता है। ये मानसिकता बन गई थी। आज अचानक से ये बदल गई है और स्थिति बदलने के लिए हमने लगातार प्रयास किया है। आज मोटे अनाजों को न केवल प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि अब भारत की पहल पर यूनाइटेड नेशन यूएन ने वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट भी घोषित किया है।
श्री मोदी ने कहा कि कोविड टीकाकरण के मामले में भारत न केवल अपनी मदद कर रहा है बल्कि दूसरे देशों की भी सहायता कर रहा है।
कोरोना काल में दुनिया ने भी भारत की दवाओं की शक्ति का अनुभव किया है। यही स्थिति हमारी वैक्सीन इंडस्ट्री की थी। भारत के पास अनेक बीमारियों की वैक्सीन बनाने की क्षमता थी। हमने इडस्ट्री को प्रोत्साहित किया। आज भारत में बने टीके हमारे बच्चों को बचाने के काम आ रहे हैं। साथियों देश को आज अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है कि हमारे पास मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने लिए भी है और दुनिया की मदद करने के लिए भी है।
प्रधानमंत्री ने जन औषधि योजना के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की। श्री मोदी ने अहमदाबाद के एक लाभार्थी राजू से आग्रह किया कि वे कोविड टीकाकरण केन्द्र में जरूरतमंद लोगों की स्वेच्छा से मदद करें। दीव के इरशाद ने बताया कि जब उन्होंने जन औषधि व्यवसाय अपनाया और जेनेरिक दवाओं की दुकान खोली तो उनकी आमदनी तीन गुना बढ़ गई। इस अवसर पर इस क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। आइये सुनते हैं प्रधानमंत्री का संबोधन।
इसी रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में विधिवत रूप से शामिल हो गए। किसी जमाने में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के करीबी समझे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती दो साल तक तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। बाद में उन्होंने राजनीति को छोड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए त्यागपत्र दे दिया था।
तृणमूल कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी में जनसभा में हिस्सा लेंगी। संयुक्त मोर्चे के सहयोगी दलों - कांग्रेस, वामदल और इंडियन सेक्युलर फ्रंट ने कोलकाता में कल पहला संयुक्त कार्यक्रम किया। इसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता बिमान बसु और कांग्रेस के अब्दुल मन्नान ने हिस्सा लिया।
राज्य में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होंगे। पहले चरण में तीस सीटों के लिए 27 मार्च को मतदान होगा।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने नंदीग्राम में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुकाबले के लिए शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है। श्री अधिकारी ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी रहे हैं और वे कुछ ही महीने पहले भाजपा में शामिल हुए हैं। पार्टी ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अशोक डिंडा को मोयना से और भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी भारती घोष को देबरा सीट से टिकट दिया है।
भाजपा ने सुदीप मुखर्जी को पुरुलिया से, तपन भुईया को खड़गपुर से और शमिता दास को मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने भी पश्चिम बंगाल के लिए 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पार्टी ने समीर राय को खड़गपुर सदर से, पार्थ प्रतिम बनर्जी को पुरुलिया से और राधारानी बनर्जी को बांकुरा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए भी 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा को गोहपुर से, शुभ्रमित्र गोगोई को शिवसागर से, देबब्रत सैकिया को नज़ीरा से, डॉक्टर अनुज कुमार को तेज़पुर से, डॉक्टर जयप्रकाश को लखीमपुर से और राणा गोस्वामी को जोरहाट से उम्मीदवार बनाया गया है।
केरल में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रमुख मोर्चों में सीटों के बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है। तीनों मोर्चों में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। यूडीएफ में केरल कांग्रेस के जोसेफ गुट के साथ विवाद आज समाप्त होने की उम्मीद है। कांग्रेस के महासचिव के.सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची अगले सप्ताह जारी कर दी जाएगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी है तथा वाम मोर्चे में सीटों के बंटवारे का काम अंतिम चरण में है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रारंभिक सूची में कुछ परिवर्तनों और सुधारों के साथ कल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे देगी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची आज वरिष्ठ नेता अमित शाह को तिरुवनंतपुरम में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में सौंपी जाएगी। हालांकि, पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज कन्याकुमारी जिले में चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। इस बीच डी.एम.के. पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। राज्य में 6 अप्रैल को मतदान होगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
गृहमंत्री अमित शाह ने कन्याकुमारी में सुप्रसिद्ध सुचिंद्रम मंदिर में पूजा के साथ रोड शो की शुरूआत की। वह नागरकोइल में रोड शो में हिस्सा ले रहे हैं। कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुन. राधाकृष्णन का सामना मुख्य रूप से ए आई सी सी के उम्मीदवार से होगा। इस बीच, डीएमके और ए आई सी सी ने आज चेन्नई में सीटों पर समझौता कर लिया। ए आई सी सी राज्य विधानसभा चुनाव में कुल 234 सीटों में से 25 पर उम्मीदवार उतारेगी। इसी तरह एआईएडीएमके और डीएमके के अलावा अन्य दलों के बीच भी सीटों पर समझौते के बारे में अपने सहयोगी दलों से बातचीत जारी है। चेन्नई से जय सिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से शंशाक कुमार।
केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुदुच्चेरी के जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 144 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत राजनीतिक सभाएं करने तथा चुनाव प्रचार के लिए रैली आयेाजित करने पर पाबंदी लगा दी है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
आदेश में कहा गया है कि कोविड महामारी को देखते हुए छह अप्रैल को आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक और लोगों की सुरक्षा के साथ आयोजित कराना सुनिश्चित किया जाए। राजनीतिक बैठकें, अभियान, रैली आदि मंजूरी लेने के बाद सिर्फ अधिकृत स्थान पर ही आयोजित की जाएं। निर्धारित स्थल के बाहर और डीएम कार्यालय की मंजूरी के बगैर कोई भी गतिविधि कानून का उल्लंघन मानी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तत्काल प्रभाव से लागू यह आदेश चार मई तक प्रभावी रहेगा, हालांकि यह विवाह, धार्मिक समारोह, अंतिम संस्कार और सरकारी कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा। पुद्दुचेरी से चंद्र मोहन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से विजय लक्ष्मी।
भारत ने दो करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाकर टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले 24 घंटों में करीब 14 लाख 24 हजार लोगों को टीके लगाये जाने के साथ ही देश में अब तक दो करोड़ नौ लाख 22 हजार लोगों के टीकाकरण का काम किया जा चुका है।
भारत, दुनिया के गिने-चुने देशों में से एक है जिसने इतने कम समय में अधिक लोगों का टीकाकरण किया है। देश में 16 जनवरी को सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाकर दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी। महामारी से निपटने में लगे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लगाने का काम 2 फरवरी से शुरू हुआ था। इसके बाद इस महीने की पहली तारीख से बुजुर्गों और 45 साल से अधिक के बीमार लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया।
इस चरण में सिर्फ 6 दिनों में 30 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारी वाले चार लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
इस बीच, देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 96 दशमलव नौ-पांच प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 14 हजार तीन सौ 92 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक एक करोड़ आठ लाख 68 हजार रोगी ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 18 हजार सात सौ 11 नये मरीज सामने आये हैं।
इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन की महिला शाखा की अध्यक्ष डॉक्टर मोना देसाई ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान महिलाओं ने अनेक मोर्चों पर योगदान किया।
औरतों को मल्टीटास्कर की तरह काम करना था। डोमेस्टिक हेल्प उस वक्त सब बंद हो गई थी। घर का भी काम करती थी, उसके साथ she has to work, लेकिन मुझे याद नहीं है कि एक भी महिला डॉक्टर ने या कोई भी नर्स या हेल्थ वर्कर ने कभी भी किसी को भी कंपलेंट की हो और ये कहा हो कि प्लीज हमें लाइट डयूटीज दीजिए। हमें ये बारह-बाहर घंटे की कोविड डयूटीज् मत दो। हम क्वारंटीन नहीं होंगे और ये जो पी पीई किट पहनकर हम काम कर रहे थे it was also very difficult for women ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को बदलती तकनीक के अनुरूप विकसित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। गुजरात के केवड़िया में कल कमांडर सम्मेलन के समापन सत्र में उन्होंने कहा कि सेना के तीनों अंगों को अप्रासंगिक हो चुकी व्यवस्थाओं और शैलियों से स्वयं को मुक्त करना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि कि राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था में स्वदेशी उपकरणों और हथियारों के उपयोग के अलावा सशस्त्र बलों के सिद्धांत, प्रक्रिया और परम्पराओं में भी स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कर्मियों के बेहतर उपयोग की योजना बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है।
श्री मोदी ने उत्तरी सीमा पर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति से निपटने और कोरोनाकाल में दृढ़ संकल्प के प्रदर्शन के लिए सशस्त्र बलों की प्रसंशा की। उन्होंने इस वर्ष की बैठक में जूनियर कमीशन अधिकारियों और गैर-कमीशन अधिकारियों को भी शामिल किए जाने की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े आयोजनों को देखते हुए सशस्त्र बलों को ऐसी पहलें करनी चाहिए जिनसे देश के युवा प्रेरित हों।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि यदि हम मानवता की जड़ों से जुड़ना चाहते हैं तो हमें जनजातीय जीवन-शैली को अपनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि जनजातीय समुदाय आधुनिक विकास में समान अवसर प्राप्त करे और साथ ही अपनी पहचान बनाए रखें। राष्ट्रपति ने आज मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सिंग्रामपुर गांव में राज्यस्तरीय जनजातीय सम्मेलन में यह बात कही।
यदि हम देखेंगे कि कुल जनसंख्या की दृष्टि से लगभग डेढ करोड से अधिक की देश में सबसे बडी जनजातीय आबादी आपके मध्य प्रदेश में है। अत मध्य प्रदेश में आयोजित ये जनजातीय सम्मेलन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। आज के इस सम्मेलन में कला, प्रशिक्षण हेतु वर्चुअल क्लास के पोर्टल का उद्घाटन करके मुझे प्रसन्नता हुई है। ऐसे विशेष प्रयासों के बल पर जन जातीय युवाओं को टेक्नोलोजी और कला साहित्य के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करके उन्हें आधुनिक भारत के निर्माण में सहभागी बनाना है।
राष्ट्रपति ने जनजातीय जीवन-शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनजातीय समुदाय प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षक हैं।
इससे पहले राष्ट्रपति ने सिंग्रामपुर गांव में सिंगौरगढ़ दुर्ग के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से महात्मा गांधी, राममनोहर लोहिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण भी किया।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है, इसका अर्थ यह नहीं लगाया जाना चाहिए कि इन कानूनों में कोई कमियां हैं। नई दिल्ली में कल एक समारोह में उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसानों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कानूनों में संशोधन के मुद्दे पर चर्चा की थी ।
आप सबने ये भी देखा होगा कि मैंने किसानों से बातचीत भी की। किसानों को संशोधन के प्रस्ताव भी दिए लेकिन उसके साथ-साथ मैंने यह कहा कि अगर मैं किसी संशोधन के प्रस्ताव को आपके समक्ष रख रहा हूं तो इसका मायना यह नहीं लगाना चाहिए कि रस्सी सुधार बिलों में किसी प्रकार की कमी है। मैं अगर ये प्रस्ताव दे रहा हूं तो सिर्फ इसलिए दे रहा हूं कि आपके आंदोलन का जो चेहरा है किसान का चेहरा बना हुआ है, किसान के प्रति भारत सरकार का, नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व का समर्पण है। किसान को प्राधान्य देने वाला यह सरकार है, इसलिए किसान का सम्मान रहे यह हमारी प्राथमिकता है ।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू होगा। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी राज्यसभा की बैठक सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जायेगी, जबकि लोकसभा शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। सत्र के इस चरण का समापन 8 अप्रैल को होगा। बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी को शुरू हुआ था। राज्यसभा की कार्यवाही 12 फरवरी को स्थगित की गई जबकि लोकसभा की बैठक इसके अगले दिन स्थगित हुई थी।
स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक कल होगी। इसमें कार्यक्रम की तैयारियों के तौर-तरीकों पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली दो सौ 59 सदस्यीय समिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी। यह समिति स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश देगी।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के लोगों की बड़ी संख्या में प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर काम करने को लेकर कहा है कि भारतीय मूल के लोग अमरीका में छा रहे हैं।
राष्ट्रपति बाइडन ने यह बात अमरीकी यान परसीवरेंस के रोवर के 18 फरवरी को मंगल ग्रह पर उतारने के अभियान में शामिल नासा के वैज्ञानिकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत के दौरान कही।
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में आज पी.वी. सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा। सेमीफाइनल में कल रात पी.वी. सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड को हराया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड - बीसीसीआई ने आज इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग - आईपीएल के 14वें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की। लगभग दो वर्षों के बाद आईपीएल टीम स्वदेश में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेलेगी।
प्रीमियर लीग 9 अप्रैल से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा। इसमें पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम - अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को प्लेऑफ मैचों के साथ-साथ फाइनल मैच खेले जाएंगे।
देश के सबसे बड़े गुर्दा डायलिसिस अस्पताल का आज दिल्ली में बालासाहिब गुरूद्वारे में उद्घाटन किया गया। गुरू हरकिशन आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान नाम के इस अस्पताल को दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी ने स्थापित किया है। इस अस्पताल में रोगियों का इलाज मुफ्त किया जायेगा।