मुख्य समाचारः-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को भविष्य की बदलती तकनीक के अनुरूप विकसित करने का आह्वान किया। उत्तरी सीमा पर स्थिति से निपटने और कोविड महामारी के दौरान सराहनीय कार्य के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर आज शिलंग में सात हजार पांच सौवें जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण करेंगे।
विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान तेज़। प्रधानमंत्री आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में पहले दो चरणों के चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की। असम विधानसभा चुनाव के लिए भी 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी।
भारत में दो करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाया गया।
तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ ली।
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में आज पी.वी. सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलीना मारिन से।
भारत ने इंग्लैंड से चौथा और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच जीतकर विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
बेल्जियम में यूरोपीय हॉकी श्रृंखला के तीसरे मैच में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला एक-एक से बराबर।
-----
कोविड महामारी से देश एकजुट होकर लड़ रहा है। आप भी हमारे साथ सुरक्षा और बचाव के तीन आसान उपायों का संकल्प लें।
मास्क पहनें
दो गज दूरी, है जरूरी
हाथ और मुंह साफ रखें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को बदलती तकनीक के अनुरूप विकसित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। कल गुजरात के केवड़िया में कमांडर सम्मेलन के समापन सत्र में उन्होंने कहा कि सेना के तीनों अंगों को अप्रासंगिक हो चुकी व्यवस्थाओं और शैलियों से स्वयं को मुक्त करना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि कि राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था में स्वदेशी उपकरणों और हथियारों के उपयोग के अलावा सशस्त्र बलों के सिद्धांतों, प्रक्रियाओं और परम्पराओं में भी स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कर्मियों के बेहतर उपयोग की योजना बनाने पर बल दिया। उन्होंने अपने ट्वीट संदेशों में सम्मेलन की तस्वीरें साझा कीं और कहा कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है।
श्री मोदी ने उत्तरी सीमा पर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति से निपटने और कोरोनाकाल में दृढ़ संकल्प के प्रदर्शन के लिए सशस्त्र बलों की प्रसंशा की। उन्होंने इस वर्ष की बैठक में जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारियों और गैर-कमीशंड अधिकारियों को भी शामिल किए जाने की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े आयोजनों को देखते हुए सशस्त्र बलों को ऐसी पहलें करनी चाहिए जिनसे देश के युवा प्रेरित हों।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह दस बजे जन औषधि दिवस समारोहों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। श्री मोदी शिलंग में पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और आयुर्विज्ञान संस्थान में 75सौवें जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण भी करेंगे। श्री मोदी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के लाथार्थियों के साथ चर्चा करेंगे और इस क्षेत्र में असाधारण कार्य करने वालों को पुरस्कृत करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा भी उपस्थित रहेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना का उद्देश्य कम कीमत पर उच्च स्तरीय दवाएं उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी परियोजना का उद्देश्य किफायती दरों पर गुणवात्ता पूर्ण दवाईयां उपलब्ध कराना है। इस परियोजना के तहत ऐसे केन्द्रों की संख्या सात हजार 499 पहुंच गई है। यह केन्द्र देश के सभी जिलों में हैं। मौजूदा वित्ततर्ष में जन-औषधी केन्द्रों से हुई दवाईयों की बिक्री से आम नागरिकों के करीब तीन हजार 6 सौ करोड़ रूपयों की बचत हुई है। जन-औषधी केन्द्रों पर मिलने वाली दवाईयां बाजार दर के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत तक किफायती हैं। इन केन्द्रों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिये मार्च के पहले हफ्ते को ''जन औषधी, सेवा भी - रोज़गार भी'' नारे के साथ जन-औषधी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सात दिवसीय इस कार्यक्रम के आखिरी दिन को जन-औषधी दिवस के रूप में मनाया जाना तय किया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिये आनन्द चतुर्वेदी, दिल्ली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सिंगौरगढ़ दुर्ग के विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे। राष्ट्रपति मध्य प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं। श्री कोविंद दमोह जिले के सिंग्रामपुर गांव में राज्यस्तरीय जनजातीय सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
सिंगौरगढ़ का शानदार और ऐतिहासिक किला जबलपुर शहर से लगभग 50 किमी दूर दमोह जिले में स्थित है। यह महाराजा संग्राम शाह के 52 गढ़ों में से चौथा किला है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि सिंगौरगढ़ किला गोंडवाना की रानी दुर्गावती से खास तौर पर जुड़ा है। पर्यटन मंत्रालय ने किले के विकास के लिए 26 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सिंगौरगढ़ किला उस समय का सबसे सुरक्षित किला था क्योंकि यह विशाल दुर्ग एक पहाड़ की चोटी पर बनाया गया था। इसकी कठिन भौगोलिक स्थिति के कारण इस पर हमला करना मुश्किल था। हालाँकि अब, पूरे पहाड़ पर किले की दीवारों और सुरक्षा चौकियों के खंडहर नजर आते हैं। किले के कई वॉच टॉवर अभी भी मौजूद हैं। इससे पहले, राष्ट्रपति अपनी मध्य प्रदेश यात्रा के पहले दिन कल जबलपुर में राज्य न्यायिक अकादमी में डायरेक्टर रिट्रीट सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में भी हिस्सा लिया। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, सिंग्रामपुर गांव, दमोह।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम इस महीने वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम की यह चौथी कड़ी होगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से आगामी परीक्षाओं के बारे में व्यापक बातचीत करेंगे। एक रिपोर्ट -
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया माई.जीओवी प्लेटफॉर्म पर जारी है। पंजीकरण 14 मार्च तक कराया जा सकता है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों का चयन माई.जीओवी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रतियोगिता से किया जाएगा। कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों से परीक्षा के तनाव से निपटने से संबंधित सवाल माई.जीओवी पर आमंत्रित किए जाएंगे और चुने हुए प्रश्नों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के लिये लगभग 2 हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का चयन होगा। पूरे देश से चुने गए प्रतिभागी अपने राज्य और केंद्रशासित प्रदेश मुख्यालय से ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्हें परीक्षा पे चर्चा विशेष किट दी जाएगी। समाचार कक्ष से श्रीराम शर्मा।
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर बाद दो बजे कोलकाता में ब्रिगेड परेड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अनुसार श्री मोदी की इस रैली के साथ ही परिवर्तन यात्रा का समापन हो जाएगा, जिसकी शुरुआत भाजपा ने फरवरी में की थी। पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री की पहली जनसभा है और इससे प्रचार अभियान में तेजी आएगी। इस रैली में राज्य भर से पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बीस से अधिक सभाओं को संबोधित करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होंगे। पहले चरण में तीस सीटों के लिए 27 मार्च को मतदान होगा।
तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलीगुढ़ी में जनसभा में हिस्सा लेंगी। संयुक्त मोर्चे के सहयोगी दलों - कांग्रेस, वामदल और इंडियन सेक्युलर फ्रंट ने कल कोलकाता में पहला संयुक्त कार्यक्रम किया। इसमें सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता बिमान बसु और कांग्रेस के अब्दुल मन्नान ने हिस्सा लिया। घर-घर जाकर प्रचार करने में भी तेजी आने की संभावना है क्योंकि अधिकतर दलों ने पहले दो चरणों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने नंदीग्राम में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुकाबले के लिए शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है। श्री अधिकारी ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी रहे हैं और वे कुछ ही महीने पहले भाजपा में शामिल हुए हैं। पार्टी ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अशोक डिंडा को मोयना से और भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी भारती घोष को देबरा सीट के लिए टिकट दिया है।
भाजपा ने सुदीप मुखर्जी को पुरुलिया से, तपन भुईया को खड़गपुर से और शमिता दास को मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने भी पश्चिम बंगाल के लिए 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पार्टी ने समीर राय को खड़गपुर सदर से, पार्थ प्रतिम बनर्जी को पुरुलिया से और राधारानी बनर्जी को बांकुरा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए भी 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा को गोहपुर से, शुभ्रमित्र गोगोई को शिवसागर से, देबब्रत सैकिया को नज़ीरा से, डॉक्टर अनुज कुमार को तेज़पुर से, डॉक्टर जयप्रकाश को लखीमपुर से और राणा गोस्वामी को जोरहाट से उम्मीदवार बनाया गया है।
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी कल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में नई दिल्ली में श्री त्रिवेदी को पार्टी में शामिल किया गया। श्री त्रिवेदी ने तृणमूल कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा कि उस पार्टी में लोग पश्चिम बंगाल की जनता की बजाय एक परिवार की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में राज्य में भ्रष्टाचार और हिंसा व्याप्त है।
तमिलनाडु में राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर गंभीर बातचीत कर रहे हैं और अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों पर अंतिम फैसला कर रहे हैं। डीएमके ने एम.डी.एम.के.पार्टी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है और विधानसभा चुनाव में उसे छह सीटें आवंटित की हैं। राज्य में चुनाव के लिए नामांकन भरने का काम बारह मार्च से शुरू हो रहा है।
इस बीच, सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को बीस सीटें आवंटित की हैं। कन्याकुमारी संसदीय सीट भी भाजपा को दी गई है। गठबंधन के अन्य प्रमुख दल पीएमके को पहले ही 23 सीट दी जा चुकी हैं।
डीएमके और अन्य दलों के गठबंधन में कांग्रेस के लिए सीटों के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और वीसीके को छह-छह सीटें आवंटित की गई हैं। आईयूएमएल को तीन और एमएनएम दो सीटों पर चुनाव लडेगी।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने कन्याकुमारी लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है।
देश में अबतक कोरोना के दो करोड़ छह लाख 62 हजार 73 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें उनहत्तर लाख बहत्तर हजार 859 स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल है जिन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, 35 लाख 22 हजार 671 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। अग्रणी कार्यकर्ताओं में 65 लाख दो हजार 869 को पहली खुराक जबकि एक लाख 97 हजार से ज्यादा को दूसरी डोज मिल चुकी है। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार लाख साठ हजार 782 लाभार्थी और अन्य रोगों से भी ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के तीस लाख से ज्यादा लाभार्थी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कल राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के 50वें दिन शाम सात बजे तक ग्यारह लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।
टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया था। अग्रणी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। पहली मार्च से शुरू हुए चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को और अन्य रोगों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं।
देश में पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों के परिजनों को कोविड के टीके लगाने का काम अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। टीकाकरण की यह सुविधा सेना के अस्पतालों में उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है।
सेना के सूत्रों ने बताया कि टीकाकरण से पहले चिकित्सा सुविधा केंद्रों का कोविन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण किया जाएगा। इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश एक दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे।
बिहार में एक लाख 87 हजार 80 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक आठ लाख 33 हजार 682 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बिहार के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडे ने बताया कि टीकाकरण के जारी दौर में वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की दो श्रेणियों में एक करोड़ 25 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
इस बीच, राज्य में दो लाख 60 हजार 849 रोगी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 99 दशमलव दो-आठ प्रतिशत हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में थोड़ी वृद्धि हुई है। 60 साल से अधिक और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक के लोगों का कोरोना वैक्सीन लेने के लिये पंजीकरण भी बढ़ा है। तिब्बत के धर्म गुरू दलाई लामा को कल धर्मशाला में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण रोकने के लिये वैक्सीन लेने का अनुरोध किया। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
राज्य में कोविड टीकाकरण अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार भी टीका लगवा चुके हैं। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भी कल धर्मशाला में वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के साथ 45 वर्ष से अधिक के बीमार लोगों को अभी टीकाकरण किया जा रहा है। इस बीच, राज्य में 57 हजार चार सौ 73 कोविड मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72 नये मामले सामने आये। पिछले तीन दिनों में राज्य में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। संजीव सुंदरियाल की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से आशुतोष मिश्र।
राजस्थान सरकार ने पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। राज्य सरकार ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना स्थिति की समीक्षा करते हुए यह फैसला लिया। महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों के लिए यह प्रतिबंध पहले से ही है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
गृह विभाग ने कल देर रात इस बारे में आदेश जारी किये हैं। आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में कोविड के संक्रमण की दर में बढोतरी हुई है, जिसके कारण सरकार ने यह निर्णय किया है। सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को एक पत्र जारी कर पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर चैक पोस्ट बनाकर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जांच करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मार्च के शुरूआत से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ रहे हैं। श्री गहलोत ने लोगों की अपील है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, अन्यथा सरकार को पूर्व की तरह सख्ती बरतनी पड़ेगी। जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु और केरल के एक दिन के दौरे पर हैं। वे आज तमिलनाडु में सुचिन्द्रम शहर में विजय संकल्प महासंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत घर-घर जाकर प्रचार किया जाएगा। श्री शाह कन्याकुमारी में एक बड़े रोडशो के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं।
श्री अमित शाह केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में श्री बेलूर मठ में पूजा-अर्चना करेंगे। वे आज शाम संघमुखम में भारतीय जनता पार्टी की केरल विजय यात्रा के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे। राज्य में आज भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी होगी।
खेल जगत की खबरें -
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में आज भारत की पी.वी. सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलीना मैरीन से होगा। सेमीफाइनल में कल सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ड को 22-20, 21-10 से हराया। एक अन्य सेमीफाइनल में कैरोलीना ने थाइलैंड की पॉनपावी शोचुवॉन्ग को शिकस्त दी।
पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में किदाम्बी श्रीकांत को डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन से हार का सामना करना पड़ा।
उधर, बेल्जियम के एंटवर्प में कल भारत और ब्रिटेन के बीच यूरोपीय हॉकी श्रृंखला का तीसरा मैच एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुआ। सिमरनजीत सिंह ने 57वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। श्रृंखला का अगला मैच कल खेला जाएगा।
इस बीच, भारत ने अहमदाबाद में चौथे क्रिकेट टैस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और पच्चीस रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला तीन-एक से जीत ली है। इस के साथ ही भारत विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत आईसीसी टैस्ट टीम रैंकिंग में भी न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गया है।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 365 रन बनाकर पहली पारी में 160 रन की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 135 रन पर सिमट गई। रिषभ पंत को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्रृंखला में कुल 32 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंग्लैंड से क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। मुकेश कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को मनाये जाने वाले इस दिवस का उद्देश्य स्त्री-पुरुष समानता स्थापित करना, महिलाओं की विशिष्ट उपलब्धियों के प्रति सम्मान व्यक्त करना और जीवन के हर क्षेत्र में उनका महत्व स्थापित करना है।
पिछले वर्ष नारीशक्ति पुरस्कार विजेताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इन महिलाओं ने समाज निर्माण और पूरे राष्ट्र को प्रेरित करने में महान योगदान किया है। श्री मोदी ने कहा कि महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान के बिना देश खुले में शौच से मुक्त दर्जा प्राप्त नहीं कर सकता था।
पहली बार भारत में वीमेन्स डे जन सामान्य से जुड़ चुका है। पहली बार देश के सभी अखबार, टीवी चैनल सब जगह है चर्चा में हमारे देश की नारी शक्ति की तरफ विशेष ध्यान गया है। एक प्रकार से आपका सम्मान, नारी शक्ति का सम्मान है। आपने देखा होगा कि भारत में स्वच्छ भारत अभियान, यह सरकार के कारण सफल नहीं हुआ है। मेरे हिसाब से सर्वाधिक अगर किसी का योगदान है तो हमारी माताओं, बहनों का है। रानी मिस्त्री का कन्सेप्ट डेवलप हुआ, ट़ॉयलेट बनाने का काम खुद हमारी बहनें करें, कंस्ट्रक्शन ऐक्टिविटी करें, जस्ट मिशन के कारण ये अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है।
महिलाओं ने कई अवसरों पर अपनी प्रतिभा के जरिये देश का मान बढ़ाया है और हर क्षेत्र में अपनी योग्यता को साबित भी किया है। महिला सशक्तिकरण केंद्र सरकार के प्राथमिकताओं में से एक है और उनके बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। "महिला शक्ति केंद्र योजना" का उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर महिलाओँ से जुड़े समस्याओं के समाधान के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करना है। वहीं, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना का उद्देश्य बालिका लिंगानुपात में वृद्धि करना है। साथ ही, बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से सुपर्णा सेकिया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज हम जनजातीय महिलाओं की सफलता की कहानी से आपको अवगत करा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कबीर धाम की आकाशवाणी से बातचीत में जय मां दुर्गा स्व-सहायता समूह की विद्या श्रीनिवास ने बताया कि उनके संगठन ने ग्रामीण बैंक से बहुत ही कम ब्याज पर एक लाख रुपए का ऋण लिया और कृषि व्यवसाय में लगाया। ऋण चुकाने के बाद समूह को 10 हजार रुपए की आय हुई।
ग्रामीण बैंक से हमें सात परसेंट में लोन मिलता है। उस पैसे से हम खेती-बारी करते हैं। एक लाख रूपये दिये थे और उसमें से सभी दस सदस्य हैं। दसों सदस्यों में दस-दस हजार रुपया बांट लिया गया था। उसी से अपना खेती-बारी किया था और खेती-बारी करते हुए उसका पैसा हम वापस कर दिये हैं। उसमें हमको दस हजार रुपये तक का मुनाफा मिला है। महिलाएं कह रही हैं कि जब इतना कम ब्याज में हमको पैसा मिल रहा है तो हम इस समूह को क्यों बंद करें। हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। समूह बनाने का हमें बहुत बढ़िया फायदा मिला है। अपने खेती-बारी के लिए हमें दूसरों के पास नहीं जाना पड़ा है।
लखनऊ में दो दिन के गुड़ मह़ोत्सव का आज दूसरा और अंतिम दिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल इसका उद्घाटन करते हुए कहा था कि इस महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद के लिए अधिकतम लाभ उपलब्ध कराना है।
समाचार पत्रों से:-
आज अधिकांश अखबारों ने क्रिकेट टीम की रोमांचक जीत को अलग-अलग शीर्षकों से पहले पन्ने पर चित्र के साथ दिया है। अक्षर-अश्विन की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, पारी और 25 रन से दी करारी हार- लिखता है दैनिक ट्रिब्यून। अमर उजाला कहता है-सीरीज पर किया कब्जा।
हरिभूमि ने पहली सुर्खी में राष्ट्रपति कोविंद के भारतीय न्यायिक अकादमी के सम्मेलन में दिए गए सुझावों को विस्तार से दिया है। पत्र लिखता है- माननीय राष्ट्रपति ने कहा, सभी हाइकोर्ट अहम फैसलों का स्थानीय भाषाओं में अनुवाद कराएं।
देश में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी की भी अखबारों ने चर्चा की है।
पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों की सरगर्मियों पर अखबारों की नजर है।
जनसत्ता ने किसानों के दिल्ली-हरियाणा सीमा पर कल राजमार्ग बाधित करने की खबर दी है।