-----
अहमदाबाद में चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और पच्चीस रन से हराकर श्रृंखला तीन-एक से जीत ली है। इस जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम आइसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भी न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गयी है।
राष्ट्र्रपति रामनाथ कोविंद ने इंग्लैंड के साथ क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और टेस्ट टीम रैंकिंक में शीर्ष स्थान पर पहुंचने की भी बधाई दी। राष्ट्रपति ने टीम के सभी खिलाडियों को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।
किदाम्बी श्रीकांत सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन से हार गए हैं। पुरूष डबल्स सेमिफाइनल्स में सात्विक साई राज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला डेनमार्क के किम एस्ट्रप और एंडर्स रेम्युसन से होगा ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता की। तीन दिन के सम्मेलन के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, थलसेना के कमांडरों और रक्षा मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पहली बार इसमें जवानों के साथ-साथ जूनियर कमीशंड ऑफीसर भी शामिल हुए। कमांडरों का यह संयुक्त सम्मेलन सैन्य अधिकारियों के बीच विचार विमर्श का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसे तीन वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार इस साल के सम्मेलन की कार्यसूची में कई नए विषय शामिल किये गये और इसे बहुस्तरीय, विचार विमर्श आधारित, अनौपचारिक तथा तीस जवानों और जूनियर कमीशंड अधिकारियों को शामिल कर ज्ञानवर्धक बनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कल सुबह वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जन-औषधि दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। श्री मोदी साढे सात हजार वें जन-औषधि केन्द्र का उद्द्याटन नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गाँधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज शिलॉन्ग में करेंगे। प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। एक रिपोर्ट:-
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी परियोजना का उद्देश्य किफायती दरों पर गुणवात्ता पूर्ण दवाईयां उपलब्ध कराना है। इस परियोजना के तहत एैसे केन्द्रों की संख्या सात हजार 499 पहुंच गई है। यह केन्द्र देश के सभी जिलों में हैं। मौजूदा वित्ततर्ष में जन-औषधी केन्द्रों से हुई दवाईयों की बिक्री से आम नागरिकों के करीब तीन हजार 6 सौ करोड़ रूपयों की बचत हुई है। जन-औषधी केन्द्रों पर मिलने वाली दवाईयां बाजार दर के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत तक किफायती हैं। इन केन्द्रों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिये मार्च के पहले हफ्ते को ''जन औषधी, सेवा भी - रोज़गार भी'' नारे के साथ जन-औषधी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सात दिवसीय इस कार्यक्रम के आखिरी दिन को जन-औषधी दिवस के रूप में मनाया जाना तय किया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिये आनन्द चतुर्वेदी, दिल्ली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि न्यायिक व्यवस्था का उददेश्य केवल विवादों का समाधान करना ही नहीं है बल्कि न्याय को अक्षुण्ण बनाये रखना भी है। इससे न्याय प्रक्रिया को धीमा करने वाले व्यवधानों को खत्म करने में मदद मिलेगी।
अदालती कार्यवाही और प्रक्रियाओं में मौजूद लूप होल्स का निराकरण करने में न्यायपालिका को सजग रहते हुए प्रोएक्टिव भूमिका निभानी आवश्यक हो जाती है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इनोवेशंस को अपनाकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मुझे विश्वास है न्यायिक प्रशासन के इन सभी पहलुओं पर गहराई से विचार-विमर्श किया जाएगा और कार्यवाही के बिंदु तय किए जाएंगे।
राष्ट्रपति आज मध्यप्रदेश में जबलपुर में अखिल भारतीय राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशकों के समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति ने कहा कि मुकदमों को तेजी से निपटाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के साथ ही न्यायिक प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की जरूरत है।
हमारी लोवर ज्यूडिशरी देश की न्यायिक व्यवस्था का आधारभूत अंग है। उसमें प्रवेश से पहले सैद्धांतिक ज्ञान रखने वाले लॉ स्टूडेंट्स को कुशल एवं उत्कृष्ट न्यायाधीश के रूप में प्रशिक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य हमारी न्यायिक अकादमियां कर रही हैं। अब जरूरत है कि देश की अदालतों विशेष रूप से जिला अदालतों में लंबित मुकदमों को शीघ्रता से निपटाने के लिए न्यायाधीशों के साथ ही अन्य ज्यूडिशियल एवं क्वॉसी-ज्यूडिशियल अधिकारियों के प्रशिक्षण का दायरा भी बढ़ाया जाए।
राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि न्यायिक प्रणाली में प्रौद्यौगिकी का उपयोग तेजी से बढ़ा है। देश में 18 हजार से अधिक अदालतों का कम्प्यूटरीकरण किया गया है और लॉकडाउन अवधि के दौरान देशभर में आवासीय अदालतों में लगभग 76 लाख मामलों की सुनवाई की गई है। देश में पहली बार जबलपुर में सभी राज्यों की न्यायिक अकादमियां एक मंच पर न्यायिक प्रक्रिया में सुधार के लिये चर्चा कर रही हैं। भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविन्द बोबड़े ने भी इसे एक अनुकर्णीय पहल बताया और न्यायाधीशों को न्यायिक शिक्षा के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास की आवश्यक्ता पर बल दिया। राष्ट्रपति ने नर्मदा नदी के तट पर ग्वाली घाट पर नर्मदा आरती की और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। संजीव शर्मा / आकाशवाणी समाचार / जबलपुर।
उच्चतम न्यायालय में 15 मार्च से मुकदमों की सुनवाई प्रत्यक्ष और वर्चुअल दोनों तरीके से शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शीर्ष न्यायालय ने कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए अदालतों में कामकाज के बारे में कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें बार एसोसिएशनों के सुझावों को भी शामिल किया गया है।
न्यायालय ने मामलों की सुनवाई प्रत्यक्ष और वर्चुअल तरीके से करने के लिए प्रायोगिक आधार पर एक पायलट योजना तैयार की है। इसके अनुसार मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को नियमित सुनवाई के लिए मुकदमों को सूचीबद्ध किया गया है। मामलों की सुनवाई पक्षकारों की संख्या और न्यायालय में उपलब्ध कमरों के आधार पर प्रत्यक्ष तथा वर्चुअल दोनों तरीके से की जाएगी। हालांकि, इस दौरान सोमवार और शुक्रवार सहित दूसरे सभी दिनों में सूचीबद्ध अन्य मामलों की सुनवाई ऑनलाइन की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 56 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी की। पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल होने वाले राज्य के पूर्व मंत्री शुभेन्दु अधिकारी को मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, पार्टी ने पूर्व क्रिकेट खिलाडी अशोक डींडा को मोइना से और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को डेबरा से चुनाव मैदान में उतारा है।
आज नई दिल्ली में उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पार्टी महासचिव अरूण सिंह ने कहा कि इसने बागमुंडी सीट अपने सहयोगी दल आजसू-पार्टी के लिए छोड दी है। भाजपा ने सुदीप मुखर्जी को पुरूलिया, तपन भूइया को खडगपुर और शमिता दास को मेदीनीपुर से उम्मीदवार बनाया है।
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में नई दिल्ली में श्री त्रिेवेदी को पार्टी में शामिल किया गया। श्री त्रिवेदी ने तृणमूल कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा कि उस पार्टी में लोग पश्चिम बंगाल की जनता की बजाय एक परिवार की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में राज्य में भ्रष्टाचार और हिंसा व्याप्त है।
तमिलनाडु में, सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को बीस सीटें आवंटित की हैं। कन्याकुमारी संसदीय सीट भी भाजपा को दी गई है। गठबंधन के अन्य प्रमुख दल पीएमके को पहले ही 23 सीट दी जा चुकी हैं।
डीएमके और अन्य दलों के गठबंधन में कांग्रेस के लिए सीटों के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और वीसीके को छह-छह सीटें आवंटित की गई हैं। आईयूएमएल को तीन और एमएनएम दो सीटों पर चुनाव लडेगी।
केन्द्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजनीतिक खींचतान भी बढती जा रही है। इसी सिलसिले में डी एम के ने एन आर कांग्रेस के नेता रंगास्वामी को सेक्युलर डेमोक्रेटिक फ्रन्ट की अगवाई करने के लिए आमंत्रित किया है। दूसरी ओर ए आइ ए डी एम के और भाजपा गठबंधन भी एन आर कांग्रेस के साथ तालमेल का प्रयास कर रहा है।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुद्दुचेरी में चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को स्ट्रांगरूम में सुरक्षित रखने और मतगणना की तैयारियों के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। पुद्दुचेरी की जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वा गर्ग ने आज निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें पूरी तरह से विश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि मतदाता इस बात का भरोसा कर सकते हैं कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था सुरक्षित है। श्री साहू आज चेन्नेई में आकाशवाणी की प्रादेशिक समाचार इकाई द्वारा प्रसार भारती के अंशकालिक संवाददाताओं के लिए आयोजित ओरियन्टेशन कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान विषम परिस्थिति में भी निर्वाचन आयोग बिना किसी व्यवधान के चुनाव कराने का पूरा प्रयास कर रहा है।
इससे पहले पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन. गोपालास्वामी ने संवाददाताओं को चुनाव आचार संहिता और चुनाव की खबरें दिए जाने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित खबरें देते समय पूरी निष्पक्षता बरती जानी चाहिए।
इसी कार्यक्रम में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के प्रधान महानिदेशक एन वेणुधर रेड्डी ने कहा कि समय के साथ समाचारों के बारे में लोगों की रूचि भी बदली है और आकाशवाणी ने श्रोताओं की पसंद के समाचार उपलब्ध कराने के लिए नई प्रौद्योगिकी अपनाई है। श्री रेड्डी ने कहा कि संवाददाताओं को समाचार देते समय निष्पक्ष रहना चाहिए। विशेष रूप से चुनाव के दौरान तो यह और भी जरूरी है।
पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन गोपाल स्वामी, आकाशवाणी दिल्ली के समाचार सेवा प्रभाग के अपर महानिदेशक आकाश लक्ष्मण, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तमिलनाडु क्षेत्र के अपर महानिदेशक अन्नादुरई ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त किये।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग में सदस्य-स्वास्थ्य डॉ. वी.के. पॉल ने हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमालच प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ के स्वास्थ्य विभाग के सचिवों तथा अन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य के लिये किये गये उपायों और प्रबंधन से जुडी रणनीति के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के कई जिलों में संक्रमण के बढ रहे मामलों पर चिंता जताई गई। इन राज्यों से कहा गया है कि वे अपने यहां संक्रमण की जांच में तेजी लाने के साथ ही संक्रमित मामलों पर नजर रखें तथा कन्टेंमेंट प्रक्रिया को बेतहर बनाये। टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज करने को भी कहा गया है।
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड के बढ रहे नए मरीजों को देखते हुए केंद्रीय दल राज्यों में भेजे हैं। यह दल दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभागों को कोविड की निगरानी और नियंत्रण के उपायों में मदद करेंगे।
देश में अब तक एक करोड 94 लाख 97 हजार से अधिक लोगों को कोविड से बचाव के टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले चौबीस घंटे में वैक्सीन की 14 लाख 92 हजार 201 खुराक दी गई।
इस बीच देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 96 दशमलव नौ आठ प्रतिशत हो गई है। अब तक कोविड-19 से एक करोड आठ लाख से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 18 हजार 327 लोग संक्रमित हुए। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या एक करोड 11 लाख से अधिक हो गई।
देश में पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों के परिजनों को कोविड के टीके लगाने का काम अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। टीकाकरण की यह सुविधा सेना के अस्पतालों में उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज उत्तर प्रदेश में आगरा में कोविड जांच के लिए नैदानिक केंद्र का उदघाटन किया। इसमें रोजाना 12 सौ परीक्षण किए जा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने आगरा में आई सी एम आर के राष्ट्रीय कुष्ठ रोग और सूक्ष्म जीवाणु संस्थान के भवन के नए अनुसंधान खंड का भी उदघाटन किया जिसमें कोविड परीक्षण प्रयोगशाला बनाई गई है। नए भवन खंड के निर्माण से बैक्टीरिया की नई किस्मों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने और दवाएं बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने महामारी से निपटने में आई सी एम आर की भूमिका की सराहना की। उन्होंने देश से तपेदिक के उन्मूलन में संस्थान के प्रयासों को सराहा।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज फोन-इन कार्यक्रम में, कोविड-19 पर विशेष परिचर्चा प्रसारित करेगा। यह कार्यक्रम आज रात साढ़े नौ बजे से एफ.एम. गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले तीन वर्ष से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के कर्जत तालुका के राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार-2018 विजेता विक्रम अदसुल ने कहा है कि देशभर के विद्यार्थियों, माता-पिता और शिक्षकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है और इससे उनमें नई सोच विकसित हुई है। एक रिपोर्ट:-
''परीक्षा इस जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन इस परीक्षा को हम कैसे सामने जायें, इसके लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो पिछले तीन सालों से परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम का जो आयोजन किया है, यह पेरेन्ट्स, स्टूडेन्ट्स और टीचर्स के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है।''
उन्होंने सलाह दी कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तक ''एग्ज़ाम वॉरियर्स'' को सभी अभिभावकों और छात्रों को पढ़ना चाहिये। अर्सुल का मानना है कि यदि पुस्तक में लिखी 25 मंत्रों का पालन हर कोई करता है तो निश्चय ही प्रत्येक छात्र परीक्षा में प्रसन्न वातावरण में जायेगा। उन्होंने कहा कि इस साल कोविड 19 महामारी के कारण स्कूलों के बन्द होने के बावजूद बच्चे ऑन-लाइन सीख रहे हैं। शिक्षक उन्हें जितना हो सके उतना ज्ञान प्रदान कर रहे हैं। इस साल का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम भी वर्चुअल प्लेटफॉर्म के ज़रिये आयोजित किया जायेगा। अर्सुल ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। स्वीटी जैन / आकाशवाणी समाचार / मुम्बई।
सरकार ने अब गाडियों में चालक के साथ वाली सीट के लिए भी एयरबैग की व्यवस्था करना अनिवार्य कर दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, इस वर्ष एक अप्रैल से तैयार किए जाने वाले नये मॉडलों में चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति के लिये भी एयर बैग की व्यवस्था करनी होगी। 31 अगस्त से मौजूदा मॉडलों में भी एयरबैग फिट करवाना होगा।
भारत और बांग्लादेश ऐतिहासिक सभ्यता और संस्कृति के साझेदार रहे हैं। दोनों देशों में बोली जाने वाली बांग्ला भाषा भारत और बंगलादेश के संबंधों को और मजबूत बनाती है। इस वर्ष 26 मार्च को बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के 50 वर्ष पूरे कर रहा है। यह युद्ध 1971 में लगभग नौ महीने तक चला था। जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हो कर एक स्वतंत्र देश के रूप में विश्व के मानचित्र पर उभरा।
बंगलादेश में एक निजी टेलीविजन समाचार चैनल ने पहले ट्रांसजेंडर यानी उभयलिंगी को समाचार प्रस्तुतकर्ता नियुक्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च से तश्नुवा अनान शिशिर, 'बोइशाखी टीवी' के लिए समाचार पढना शुरू करेंगी। समाचार चैनल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। तश्नुआ अनान एक मॉडल और अभिनेत्री रह चुकी हैं।
भारत विज्ञान और अनुसंधान फैलोशिप के लिए इस वर्ष छह देशों के 40 वैज्ञानिकों को चुना गया है। इन वैज्ञानिकों को भारतीय विज्ञान संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अनुसंधान का अवसर मिलेगा। भारत की पड़ोसी देशों के प्रति पहल के तहत विज्ञान और टैक्नोलोजी के क्षेत्र में फैलोशिप प्रदान की जाती है। इन देशों में अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, मालदीव, म्यामां, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के वैज्ञानिक शामिल होते हैं। यह फैलोशिप 2015 से शुरू की गई है।