मुख्य समाचार :-
निर्वाचन आयोग आज शाम साढे चार बजे पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुच्चेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में किसान, प्रसंस्करण इकाइयां, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उदयोग तथा स्टार्ट अप महत्वपूर्ण कारक साबित होंगे।
60 वर्ष से अधिक और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोगों को अगले चरण में कोविड टीका लगाने की तैयारियां जारी।
प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी से निपटने में चिकित्सा क्षेत्र के कर्मियों की भूमिका की सराहना की। कहा- भारत ने वैश्विक समुदाय को सहायता उपलब्ध कराई।
ब्राजील, भारत बायोटेक कोवैक्सीन से दो करोड टीके खरीदेगा।
रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने अगले वित्त वर्ष के लिए दस दशमलव पांच प्रतिशत विकास दर का अनुमान व्यक्त किया।
बालाकोट एयर स्ट्राइक के आज दो वर्ष पूरे हुए। रक्षा मंत्री ने कहा- यह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की भारत की मजबूत इच्छाशक्ति का प्रमाण है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुलमर्ग में शीतकालीन खेलों के दूसरे संस्करण का वर्चुअली उदघाटन किया। कहा- खेल अब अतिरिक्त गतिविधि नहीं रह गये हैं बल्कि पाठयक्रम में शामिल हो गये हैं।
-----------
कोविड महामारी से देश एकजुट होकर लड़ रहा है। आप भी हमारे साथ सुरक्षा और बचाव के तीन आसान उपायों का संकल्प लें।
निर्वाचन आयोग आज शाम साढे चार बजे पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और केन्द्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इन राज्यों में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल में 294, तमिलनाडु में 234, केरल में 140, असम में 126 और केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी की 30 सीटों के लिए चुनाव कराये जायेंगे।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान पांच राज्यों में होने वाले ये चुनाव बिहार विधानसभा चुनावों के बाद विषम परिस्थितियों में होने वाले दूसरे महत्वपूर्ण आम चुनाव होंगे। इससे पहले अक्तूबर में पिछले साल बिहार में तीन चरणों में मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल में दो सौ 94, तमिलनाडु में दो सौ 34, केरल में एक सौ 40 और असम में एक सौ 26 सीटों के साथ केन्द्रशसित प्रदेश पुद्दुचेरी की तीस सीटों के लिए चुनाव कराए जाने है। इन विधानसभा चुनावों में सभी लोगों की निगाहें पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु पर होंगी। एक ओर जहां बंगाल में टीएमसी और बीजेपी की ओर से लगातार हाई पिच चुनावी कैंपेन जारी है वहीं दूसरी ओर चुनावी विशेषज्ञों द्वारा तमिलनाडु में मौजूदा एआईडीएमके और डीएमके के बीच कड़ी टक्टर की कयास लगाई जा रही है। आनंद चतुर्वेदी, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत के स्वास्थ्य तंत्र को नई दृष्टि, नये सम्मान और नई विश्वसनीयता के साथ देखा जा रहा है। उन्होंने युवा मेडिकल स्नातकों से अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये आज तमिलनाडु में डॉ0 एम जी आर चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कोविड महामारी से संघर्ष में चिकित्सा पेशेवरों के योगदान की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्नातक विद्यार्थियों से विश्व को बहुत उम्मीदें हैं और उन्हें ये जिम्मेदारी अपने युवा और मजबूत कंधों पर उठानी चाहिए।
श्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी पूरे विश्व के लिए बिल्कुल अप्रत्याशित स्थिति थी और संक्रमण से लड़ने के लिए कोई फॉर्मूला निर्धारित नहीं था। ऐसे समय में भारत ने न केवल नई राह बनाई है, बल्कि इस राह पर दूसरे देशों की भी मदद की है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर सबसे कम और स्वस्थ होने की दर सबसे अधिक है। भारत अब विश्व के लिए दवाएं और टीके बना रहा है।
श्री मोदी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे ऐसे समय स्नातक की डिग्री प्राप्त कर रहे हैं, जब भारतीय चिकित्सा पेशेवरों, वैज्ञानिकों और फार्मा पेशेवरों की बहुत सराहना और सम्मान किया जा रहा है।
पहली सदी के संत तिरूवल्लुवर के कथन के हवाले से प्रधानमंत्री ने कहा कि उपचार में मरीज, डॉक्टर, दवा और देखभाल करने वाले की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान चारों स्तम्भों ने एक अदृश्य शत्रु के विरूद्ध संघर्ष किया और ये योद्धा मानवता के नायक के रूप में उभरे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के समूचे चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र का काया-कल्प हो रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि इस संस्थान की सफलता से दिवंगत एमजीआर बेहद खुश हुए होंगे। उन्होंने कहा कि एमजीआर के शासन के समय गरीबों के हितों पर विशेष ध्यान दिया जाता था। वे स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर भी सचेत रहते थे।
प्रधानमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा के लिए तमिलनाडु की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि युवाओं की और अधिक मदद के लिए सरकार ने राज्य में 11 नये मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की अनुमति दे दी है। ये नये मेडिकल कॉलेज ऐसे जिलों में खोले जाएंगे, जहां एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। प्रत्येक कॉलेज के लिए केन्द्र सरकार दो हजार करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि देगी।
इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बनवारी लाल पुरोहित तथा कुलपति सुधा शेषियन भी उपस्थित थे।
इस विश्वविद्यालय का नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 एम जी रामचन्द्रन के नाम पर रखा गया है। इससे कुल 686 संस्थान जुड़े हुए हैं।
केंद्रीय कपड़ा, महिला और बाल कल्याण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी आज पश्चिम बंगाल की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। वे दक्षिण 24 परगना में सोनारपुर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भाग ले रही हैं। उनके साथ राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली और महिला मोर्चा के अध्यक्ष अग्निमित्र पाल भी मौजूद हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने 18 फरवरी को नामखाना में परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसान, प्रसंस्करण इकाइयां, सूक्ष्म लघु और मझौले उद्यम तथा स्टार्टअप आत्मनिर्भर भारत की प्राण शक्ति होंगे। वित्तीय सेवा क्षेत्र में बजट के कार्यान्वयन पर एक वेबीनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र के बारे में सरकार का दृष्टिकोण बिल्कुल स्पष्ट है।
सरकार इस बात को मानती है कि हर विदेश सफल हो और जैसा चाहे वैसा ही परिणाम दें, ये संभव नहीं है, ऐसे में सही नियत के साथ लिए गए फैसलों के साथ खड़े होना, सरकार का दायित्व है और ये हम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे और मैं फाइनान्शियल सेक्टर के सब लोगों को कहना चाहता हूं सही नियत से, सही इरादे से किए गए काम, आपके साथ खड़ा रहने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वास, पारदर्शिता और भरोसा वित्तीय क्षेत्र के आधार हैं। श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के शासन में बैकिंग और गैर-बैकिंग क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं।
बैंकिंग और नॉन बैंकिंग सेक्टर के पुराने तौर-तरीकों और पुरानी व्यवस्थाओं को स्वभाविक से बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है और बदलना हम लोगों के लिए भी अनिवार्य हो चुका है। दस-बारह साल पहले एग्रेसिव लैंडगिय नाम पर कैसे देश के बैंकिंग सेक्टर को फायनान्शियल सेक्टर को नुकसान पहुंचाया गया ये आप अच्छी तरह जानते हैं। नॉन ट्रांसप्रांट क्रेडिट कल्चर से देश को बाहर निकालने के लिए एक के बाद एक उठाए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय बजट के प्रमुख प्रावधानों का जिक्र करते हुए उन्होंने वित्त से सम्बद्ध निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने सबके लिए वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के वास्ते बैकिंग और बीमा क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों की निरन्तर और मजबूत भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। वित्तीय क्षेत्र में सरकार के प्रमुख सुधारों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिवालिया और शोधन अक्षमता संहिता ने ऋणदाताओं में भरोसा पैदा किया है। उन्होंने कहा कि छोटे बैंकों के विलय और परिसम्पत्ति पुनर्गठन संस्थानों तथा विकास वित्तीय संस्थान के प्रावधान से देश के वित्तीय क्षेत्र में मजबूती आएगी। श्री मोदी ने कहा कि टैक्नोलॉजी के उपयोग से वित्तीय समावेशन में अभूतपूर्व वृद्धि हासिल करने में मदद मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वृद्धि की मौजूदा रफ्तार से देश के वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अगले तीन वर्षों में साठ खरब डॉलर के आंकडे को छूने की संभावना है।वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी वेबीनार में उपस्थित थे।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फिर कहा है कि केन्द्रीय बैंक ने अगले वर्ष के लिए देश की विकास दर साढे दस प्रतिशत होने का अनुमान व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पूंजी प्रवाह लगातार पर्याप्त बना रहेगा और बैंक उचित समय पर इसे उपलब्ध कराता रहेगा। श्री शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि केन्द्रीय बैंक यह देखेगा कि उधार कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से चले।
मूडीज ने अपने 'ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2021-22 में कहा हैं की भारत की अर्थव्यवस्था ने दुनिया के सबसे लंबे और सबसे कड़े लॉकडाउन में से तेजी से वापसी की है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए एजेंसी को उम्मीद है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत तक अनुबंध करेगी, जो कि पिछले 10 दशमलव 6 प्रतिशत के अनुमान से कम है। संशोधित संख्या गतिविधि के सामान्यीकरण और कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के साथ बाजार में आत्मविश्वास दिखाई दे रहा हैं। इस बीच, आरबीआई गवर्नर, शक्तिकांत दास ने तरलता प्रबंधन पर बोलते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक के पास अपनी मेज पर कई उपकरण मौजूद हैं, जो समय की आवश्यकता को देखते हुए क्रियान्वित किये जाएंगे। कुणाल शिंदे, आकाशवाणी, समाचार, मुंबई।
वैशिवक रेटिंग एजेंसी मूडी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान पहले की तुलना में बढाकर दस दशमलव आठ प्रतिशत कर दिया है।
सरकार पहली मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड का टीका लगाना शुरू करेगी। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है उन्हें भी इस चरण में कोविड टीका लगाया जाएगा। इस चरण के लिए तैयारी चल रही है। दस हजार सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी जबकि 20 हजार निजी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की लागत स्वयं वहन करनी होगी। आकाशवाणी के कार्यक्रम में बातचीत करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान - एम्स के निदेशक डॉ0 रणदीप गुलेलिया ने सरकारी और निजी केन्द्रों पर टीकाकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया।
ये टीकाकरण दोनो जगह लगेगा, सरकारी केन्द्र में भी लगेगा और प्राइवेट हॉस्पिटल में भी लगेगा। सरकारी हॉस्पिटल्स में ये मुफ्त लगाया जाएगा, प्राइवेट जो केन्द्र हैं, जहां पे लगेगा, वहां पे इसके लिए थोड़ा सा शुल्क लगेगा, लेकिन वो सरकार तय कर रही है कि इसमें बहुत ज्यादा खर्च न आए और बहुत महंगा न हो। जैसे कोविड टैस्टिंग के लिए कैप दिया गया था कि इससे ज्यादा आप चार्ज नहीं कर सकते, उसी तरह से वैक्सीन के लिए भी किया जाएगा।
देश में अब तक एक करोड 34 लाख से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान आठ लाख एक हजार 480 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया।
नौ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों का 60 प्रतिशत से कम टीकाकरण किया गया है। ये हैं अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, लद्दाख, चंडीगढ़, नागालैंड, पंजाब और पुदुचेरी। मंत्रालय का कहना है कि 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पंजीकृत अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का 40 प्रतिशत से भी कम टीकाकरण हुआ है। ये चंडीगढ़, नागालैंड, तेलंगाना, मिजोरम, पंजाब, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मणिपुर, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मेघालय और पुदुचेरी हैं। इस बीच, कोविड से स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव एक-सात प्रतिशत हो गई है।
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड टीकाकरण की निगरानी और उसे बढ़ावा देने के लिए उपराज्यपाल डॉक्टर तमिलिसाई साउंडराजन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। 22 सदस्यीय समिति में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव के अलावा विभिन्न विभागों के सचिव, चिकित्सा विशेषज्ञ तथा शिक्षाविद् शामिल हैं।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन के दो करोड़ टीकों की खरीद के लिए कल अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। 80 लाख टीकों की पहली खेप मार्च तक मिलने की संभावना है। इस बीच, कल ब्राजील में कोविड-19 से एक हजार 541 लोगों की मौत हुई। इसे मिलाकर ब्राजील में मृतकों की संख्या दो लाख 51 हजार 498 तक पहुंच गई है।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने फोन-इन कार्यक्रम में, कोविड-19 पर विशेष परिचर्चा प्रसारित करेगा। यह कार्यक्रम आज रात साढ़े नौ बजे से एफ.एम. गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर गीता कमपानी चर्चा में भाग लेंगी।
श्रोता टोल फ्री टेलीफोन नंबर:- 1 8 0 0 - 1 1 5 7 6 7 पर विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। हमारे ट्विटर हैंडल @airnews अलर्ट पर #tag आस्क एआईआर के जरिये प्रश्न पूछ सकते हैं।
बालाकोट एयर स्ट्राइक के आज दो वर्ष पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बालाकोट कार्रवाई की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का दृढ़-संकल्प प्रदर्शित किया है। श्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस और कर्मठता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत की रक्षा और सुरक्षा करने वाले सशस्त्र बलों पर देश को गर्व है।
----------
गृहमंत्री अमित शाह ने आज पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बालाकोट हवाई हमलों की दूसरी वर्षगांठ पर श्री शाह ने कहा है कि देश और सैनिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा है कि भारतीय वायु सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर आतंकवाद के खिलाफ न्यू इंडिया की नीतियों को फिर से स्पष्ट कर दिया है।
26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में आतंकवादी प्रशिक्षण स्थानों पर हवाई हमले किए गए। हमले में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष सरगना और जिहादी गुटों को मार गिराया गया था। इन गुटों को फिदायीन कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति के बारे में बातचीत की है। उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों पर भी चर्चा की । दोनों नेताओं ने कल एक घंटा 15 मिनट तक टेलीफोन पर बातचीत की।
डॉक्टर जयशंकर ने पिछले वर्ष सितम्बर में मॉस्को में चीन के विदेश मंत्री के साथ हुई बैठक का जिक्र किया। इस बैठक में भारत ने चीन की ओर से यथास्थिति में बदलाव करने की कोशिशों और उसके व्यवहार पर चिंता व्यक्त की थी।
श्री जयशंकर ने कहा कि मॉस्को बैठक में दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए थे कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति किसी भी देश के हित में नहीं है। उन्होंने फैसला किया कि दोनों देशों को सीमा पर स्थिति के बारे में बातचीत जारी रखनी चाहिए, अपनी-अपनी सेनाएं पीछे हटानी चाहिएं और तनाव कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने निरन्तर राजनयिक और सैन्य माध्यमों से संवाद जारी रखा है। इसके परिणाम स्वरूप हुई प्रगति के कारण उन्होंने इस महीने के शुरू में पेंगोंग झील क्षेत्र से सेनाएं पीछे हटाईं।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि सोशल मीडिया, ओ टी टी प्लेटफार्म और डिजिटल मीडिया के लिए नये दिशा निर्देशों से मीडिया के सभी क्षेत्रों के बीच एकरूपता आएगी। सरकार द्वारा कल अधिसूचित इन दिशा निर्देशों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे प्रयोगकर्ताओं का सशक्तिकरण होगा और उनके लिए पहली बार शिकायत निवारण तंत्र सुनिश्चित किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में खेलों को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि गैर पाठ्य गतिविधि समझे जाने वाले खेलों को अब पाठ्यक्रम का हिस्सा बना दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने आज जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में आयोजित दूसरे खेलों इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों की संख्या, दुगुनी होना इनके प्रति बढते उत्साह को दर्शाता है। श्री मोदी ने कहा कि इन खेलों से प्राप्त अनुभव, खिलाडियों को शीत ओलम्पिक्स खेलों में सहायक होगा।
मुझे ये भी भरोसा है कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स का अनुभव, विंटर ऑलम्पिक्स के पोडियम पर भारत के गौरव को बढ़ाने में बहुत काम आएगा। गुलबर्ग में हो रहे ये खेल दिखाते हैं कि जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की नई बुलंदियां छूने के लिए कितना तत्पर है। ये विंटर गेम्स जम्मू-कश्मीर में एक नया स्पोटिंग ईको सिस्टम विकसित करने में मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जिसमें दुनिया के देश अपनी सॉफ्ट पावर का प्रदर्शन करते हें।
प्रधानमंत्री ने पांच दिन के इस आयोजन के लिए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू तथा जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई दी।
-------------
अहमदाबाद क्रिकेट टैस्ट में इंग्लैण्ड पर भारत की जीत से घुमावदार पिचों को लेकर क्रिकेट खिलाडि़यों में बहस छिड़ गई है।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये पहले टैस्ट को भारत में अब तक खेले गये सबसे कम अवधि के टैस्ट के रूप में याद किया जाएगा। इस मैच को 1935 के बाद से दुनिया में सबसे जल्दी खत्म होने वाले टैस्ट के रूप में भी याद किया जाएगा।
खिलाडि़यों से ज्यादा इस बार पिच को लेकर चर्चा हो रही है। क्रिकेट क्षेत्र से जुड़े कई लोगों ने इस पिच को खराब बताया है, वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली ने इसे बहुत अच्छी पिच कहा है। विराट कोहली ने स्पिन गेंदबाजी पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया। कोहली ने कहा कि विशेष रूप से पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए ये पिच बहुत अच्छी रही।
हालांकि विराट कोहली के इस बयान से हर कोई सहमत नहीं है। इंग्लैण्ड के पूर्व कप्तानों स्ट्रॉस और कुक सहित कई लोगों ने इससे असहमति जताई है। कुक ने कहा कि खेल के दौरान गेंद बहुत जल्दी घुमावदार होने लगी।
किक्रेट टेस्ट में इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत से भारतीय प्रशंसक बहुत खुश हैं। भारत मौजूदा टेस्ट श्रृखंला में दो-एक से आगे है। हमारे संवाददाता ने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत की जीत पर युवा क्रिकेट प्रेमियों से बात की।
इंग्लैंड के सामने विजय के बाद भारत ने अपनी विजय और रविचंद्रन आश्विन के 400 विकेट के रेकॉर्ड का जश्न होटल में स्पेशियल केक काट कर मनाया। मेन ऑफ़ द मैच अक्षर पटेल ने भी अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए अपनी दूसरी ही टेस्ट मैच में 10 विकेट झटके। क्रिकेट में यह 22वीं बार ऐसा हुआ है कि जब कोई टेस्ट मैच दो दिन के अंदर ही समाप्त हो गई हो अहमदाबाद के क्रिकेट प्रेमी भारत के विजय से काफी खुश है, जिसने भारत को चार टेस्ट मैच की वर्तमान श्रृंखला में दो-एक से आगे कर दिया है.
काफी अच्छा एक्सपिरियंस रहा मेरे लिए बहुत ही बड़ा स्टेडियम था। इंडिया की टीम जीत गई तो मेरी तो खुशी और दुगुनी हो गई। स्टेडियम की सुविधाएं भी काफी अच्छी थी और हाईजिन का भी ख्याल रखा गया था।
अब क्रिकेट प्रेमियों को आशा है की चौथी और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड वापसी करेगी और रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी। वर्तमान श्रृंखला की चौथी टेस्ट मैच भी अहमदाबाद ही खेली जाने वाली है। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
राष्ट्रीय खिलौना मेला 27 फरवरी से दो मार्च तक वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। यह अपनी तरह का पहला खिलौना मेला है। मेले में पश्चिम बंगाल के 37 खिलौना कलाकार अपनी प्रदर्शनी लगायेंगे।
कोलकाता के रोहित ल्योन नाइस इनमें से एक हैं। रोहित को उम्मीद है कि खिलौना मेला उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और खिलौने के प्रति बच्चों में रूचि बढाने का अवसर प्रदान करेगा।
खिलौना मेला में राजस्थान के 50 से अधिक खिलौना निर्माता, वितरक, खुदरा विक्रेता भाग ले रहे हैं। ये प्रतिभागी बहुत खुश और उत्सुक हैं कि सरकार ने देश में खिलौना निर्माण को बढ़ावा देने और अपने वैश्विक बाजार में सुधार के लिए इस तरह की पहल की है।
टॉय फेयर में भाग ले रहे जोधपुर के खिलौना व्यवसायी प्रकाश गिडवानी ने बताया कि सरकार की नीतियों के कारण पिछले कुछ समय में भारतीय खिलौनों की मांग बढ़ी है। इससे विदेशी खिलौनों का आयात घटा है। साथ ही अब बच्चे और परिजनों में भी स्वदेशी खिलौने खरीदने के प्रति जागरूकता बढी है। जयपुर के खिलौना निर्माता श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से खिलौना बनाने की परंपरागत कला को प्रोत्साहन मिला है। साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। खिलौना व्यवसाय से जुड़े मनीष शर्मा को उम्मीद है कि देश के खिलौना बाजार के लिए अब सुनहरा अवसर आने वाला है। जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने आज महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी और दूरदृष्टा वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भारत रत्न से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।आइए सुनते हैं उनका गायन