मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तमिलनाडु के डॉक्टर एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री आज 11 बजकर 50 मिनट पर दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का उद्घाटन करेंगे।
पुद्दुचेरी में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के गिरने के बाद राष्ट्रपति शासन लगाया गया।
तमिलनाडु सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष तक बढ़ाई गई।
तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 9, 10 और 11 के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 वैक्सीन को दुनिया भर में साझा करने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
वैश्विक आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी करने वाले संगठन एफ.ए.टी.एफ. ने इस साल जून तक पाकिस्तान को निगरानी सूची में रखने का निर्णय लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने गूगल और फेसबुक द्वारा समाचार सामग्री के लिए भुगतान करने संबंधी कानून पारित किया।
भारत ने अहमदाबाद में तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई।
-----
कोविड महामारी से देश एकजुट होकर लड़ रहा है। आप भी हमारे साथ सुरक्षा और बचाव के तीन आसान उपायों का संकल्प लें।
मास्क पहनें
दो गज दूरी, है जरूरी
हाथ और मुंह साफ रखें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु के डॉक्टर एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वे दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। दीक्षांत समारोह में कुल 17 हजार पांच सौ 91 विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किये जाएंगे। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय का नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम.जी.रामचनद्रन के नाम पर रखा गया है। विश्व विद्यालय में कुल 6 सौ 86 संबद्ध संस्थान हैं जिनमें मेडिसन, दंत चिकित्सा, फार्मेसी, नर्सिंग, आयुष, फिजियोथेरेपी, व्यावसासिक चिकित्सा और संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान विषयों के संकाय शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आज वीडिया कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
ये खेल दो मार्च तक चलेंगे। इसका आयोजन युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर खेल परिषद तथा विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर के सहयोग से किया है। इस दौरान अल्पाइन स्कीइंग, नार्डिक स्की, स्नोबोर्डिंग, स्की माउन्टेनियरिंग, आइस हॉकी, आइस स्केटिंग और आइस स्टाक जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
27 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और बोर्डों ने इन खेलों के लिए अपने प्रतिभागियों को भेजने की सहमति दी है।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन गेम्स की शुरूआत हो रही है। पांच दिन तक चलने वाले खेलो इंडिया गेम्स में देश भर से एथलीट भाग लेंगे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
विश्व प्रसिद्ध इस्की-रिसॉर्ट गुलमर्ग कल से पांच दिवसीय शीतकालीन खेलो यानी खेलो इंडिया के दूसरे समस्करण की मेजबानी करने जा रहा है। इस आयोजन में कई मनोरंजक खेल भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू होगा। जब कि कई गणमान्य लोगों के साथ-साथ हजार से भी ज्यादा एथलिटों के भागीदार की उम्मीद भी की जा सकती है। इस संदर्भ में हमने खेलों इंडिया के इस आयोजन के मेज़र इंचार्ज एम.एच. भट से बात की और उन्होंने बताया।
पुदुच्चेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। वहां कई विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार का पतन हो गया था। गृह मंत्रालय ने कल इस केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की अधिसूचना जारी की। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुदुच्चेरी विधानसभा को भी निलंबित कर दिया। इस केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा को अब निलंबित अवस्था में रख दिया गया है। पुदुच्चेरी में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईडापड्डी के. पलानीसामी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के सेवानिवृत होने की आयु सीमा 59 से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई हैं। विधानसभा में एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि यह आदेश सरकारी कर्मचारियों, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालयों, विधि और संवैधानिक निकायों, सरकारी क्षेत्रों, स्थानीय निकायों, आयोग, बोर्डों और विभिन्न यूनियनों के कर्मचारियों पर लागू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में कार्यरत और इस वर्ष 31 मई को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को इस घोषणा का लाभ मिलेगा।
तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए राज्य में 9वीं, 10वीं और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री इडापड्डी के. पलानीसामी ने कल राज्य विधानसभा में की। ब्यौरा हमारी संवाददाता से-
इस वर्ष विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा आसाधारण स्थिति का सामना किये जाने को देखते हुए 9वीं, 10वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री इडापड्डी के. पलानीसामी ने कहा कि अभिभावकों के अनुरोध और शिक्षाविदों से विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला किया गया है। राज्य में अब बारवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसके लिए तमिलनाडु राजकीय परीक्षा निदेशालय ने समय सारणी जारी कर दी है। राज्य में ये परीक्षाएं 3 से 21 मई के बीच आयोजित की जायेगी। तमिलनाडु में 19 जनवरी से 9वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खुले थे। तमिलनाडु से ज्वॉय की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से फरहत नाज़।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत सागरमाला परियोजना के माध्यम से बंदरगाह आधारित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वे कल तमिलनाडु में कोयम्बटूर में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने और अनेक का उद्घाटन करने के बाद जन समूह को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार पुदुच्चेरी को देश के सर्वोत्तम व्यापारिक केंद्र, शैक्षणिक केंद्र, आध्यात्मिक केंद्र और पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करेगी। पुदुच्चेरी हेलीपैड पर भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को कल संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यहां कई विकास योजनाओं को शुरू किया गया है तथा यहां के लोगों को कांग्रेस सरकार के कुशासन से छुटकारा मिला है। प्रधानमंत्री ने कराईकल में करीब पांच अरब रुपये की लागत के जवाहर लाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में नये परिसर का भी शिलान्यास किया जो अगस्त 2022 तक पूरा हो जायेगा। प्रधानमंत्री ने संस्थान में एक रक्तदान केंद्र का भी उद्घाटन किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों की यात्रा पर जा रहे हैं। वे वहां पहली मार्च तक रहेंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम व्यस्त रहने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज शिमला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इसमें वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया जाएगा। सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी यह 20 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को बजट पेश करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म को भारतीय कानूनों का पालन करना होगा। इंटरनेट पर अनुरोध के आधार पर टेलीविजन और फिल्म सामग्री प्रदान करने की ओवर द टॉप व्यवस्था, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से संबंधित दिशा निर्देश और डिजिटल मीडिया आचरण संहिता जारी किए जाने पर उन्होंने कहा कि नए नियम से निवारण तंत्र संस्थागत बनेंगे और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के समाधान सुनिश्चित कर उन्हें अधिक सशक्त बनाएंगे।
सरकार ने कल ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म-ओ.टी.टी., ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए दिशानिर्देश तथा आचार संहिता जारी कर दी है। दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अश्लीलता का प्रदर्शन करने और काट-छांट कर बनाए गए महिलाओं के अभद्र चित्रों को 24 घंटे के भीतर हटाना होगा। पीडितों और उपयोग करने वालों की शिकायतें प्राप्त करने और उन्हें निपटाने सम्बंधी प्रक्रिया भी तैयार की जायेगी।
नई दिल्ली में कल डिजिटल मीडिया संबंधी दिशा-निर्देश और आचार संहिता जारी करते हुए संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया को मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त करना होगा जिस पर कायदे कानून पर अमल सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी।
डिजिटल मीडिया पर समाचार प्रदर्शित करने वालों को पत्रकारों से संबंधित भारतीय प्रेस परिषद की आचार संहिता के मानदंडों का पालन करना होगा। इसके अलावा उन्हें केबल टेलीविजन नेटवर्क विनियमन कानून के अंतर्गत कार्यक्रम संहिता को मानना होगा। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि इन नियमों में स्वनियमन के जरिये तीन स्तरों वाली शिकायत निवारण प्रणाली कायम करने की व्यवस्था गई है।
राजधानी दिल्ली में नगर-निगमों के पांच सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। शहर के रोहिणी, उत्तरी शालीमार बाग, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर वार्डों के लिए रविवार को मतदान कराया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी आज एक दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगी। वे दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भाग लेंगी। वे दक्षिण 24 परगना जिले में कैनिंग ईस्ट यात्रा में भाग लेने से पहले सोनारपुर दक्षिण में एक रोड शो का नेतृत्व भी करेंगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन- डब्ल्यू. एच. ओ. के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस ने कोविड वैक्सीन को अन्य देशों को समान रूप से वितरित करने पर भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। श्री घेब्रेयेसस ने कहा कि कोवैक्स (COVAX) टीके के लिए भारत की प्रतिबद्धता और अन्य देशों के साथ कोविड टीके की खुराक साझा करने से विश्व के साठ से अधिक देशों को सहायता मिल रही है।
स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना का सामना करने में अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को कोविड-19 टीके की खुराक भी एक करोड तीस लाख के आंकड़े को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉ मनदीप भंडारी ने कहा लाभार्थियों को कुल 1 करोड़ 30 लाख 67 हजार 47 खुराक दी गई है। केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ कल समीक्षा बैठक की थी।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल राज्य में 2 हजार सात सौ 51 कोविड टीकाकरण सत्रों में एक लाख 76 हजार से भी अधिक लोगों को यह वैक्सीन दी गई।
ये टीकाकरण अभियान अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के साथ-साथ उन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी मॉपअप सत्र के तौर पर था जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था। इस दौरान दोनों ही तरह की के टीकों का इस्तेमाल किया गया और सभी लाभार्थी पूरी तरीके से स्वस्थ और सुरक्षित हैं। टीकाकरण के बाद लाभार्थियों के पंजीकृत मोबाइल में टीकाकरण पूरा होने के संदेश भेजे गये। इसके साथ ही एक लिंक भी भेजा गया जिसके जरिए टीकाकरण के प्रमाण-पत्र को प्रिंट करने के साथ-साथ डिजिटल लॉकर में भी सुरक्षित रखा जा सकता है। कल जिन्हें टीके लगाए गए उन्हें दूसरा टीका 25 मार्च को लगाया जाएगा। जल्दी ही प्रदेश में 45 से 60 वर्ष की आयु के उन लोगों को टीका लगाने का काम शुरू होगा जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। सुशील चन्द्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 75 हजार एक सौ 42 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया। बिहार के तेरह जिलों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।
इस बीच, बिहार सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक मार्च से पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक गतिविधियां फिर शुरु करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 सौ 20 नए रोगी दर्ज हुए हैं। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या छह लाख 38 हजार पांच सौ 93 हो गई हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बड़े सुधार की प्रक्रिया से गुजर रहा है और इसमें पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। डॉ. हर्षवर्धन कल तीन दिन की यात्रा पर नगालैंड के दीमापुर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री आज मोन जिला अस्पताल में नगालैंड के दूसरे मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यिू रियो भी मौजूद रहेंगे।
आतंकी संगठनों को धन आपूर्ति करने वालों पर निगरानी रखने संबंधी संगठन वित्तीय कार्रवाई दल-एफ.ए.टी.एफ. ने कल पाकिस्तान को निगरानी सूची में बनाये रखने का फैसला किया। पेरिस से ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में एफ.ए.टी.एफ. के अध्यक्षय मार्कस प्लीयर ने कहा कि पाकिस्तान ने इस दिशा में कुछ प्रगति की है, लेकिन उसने धन शोधन और आतंकवादियों को धन आपूर्ति पर रोक लगाने की कार्ययोजना पूरी नहीं की है।
एफ.ए.टी.एफ. ने कहा है कि पाकिस्तान को सभी घोषित आतंकवादियों के खिलाफ लक्षित वित्तीय प्रतिबंधों को कारगर ढंग से लागू करना चाहिए। संगठन का कहना है कि पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ अवश्य कार्रवाई करनी चाहिए। एफ.ए.टी.एफ. ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की अदालतों को आतंकवाद में शामिल लोगों को असरदार, निर्णायक और उचित सजा देनी चाहिए। एफ.ए.टी.एफ. ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादियों को धन की आपूर्ति रोकने के लिए पाकिस्तान को प्रभावी व्यवस्था स्थापित करनी चाहिए। वित्तीय कार्रवाई बल-एफ.ए.टी.एफ. एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसका गठन 1989 में धन शोधन और आतंकी वित्तपोषण रोकने और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से संबंधित अन्य खतरों का मुकाबला करने के लिए किया गया था। समाचार कक्ष से चन्द्रशेखर शर्मा।
विदेश मंत्रालय ने कल कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखता है। वित्तीय कारवाई बल-एफएटीएफ की पूर्ण बैठक पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एफएटीएफ की फैसले लेने की अपनी प्रक्रियाएं हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व का ऐसा पहला कानून पारित किया जिसमें गूगल और फेसबुक को अपने प्लेटफार्म पर समाचार सामग्री के लिए भुगतान करना होगा। अमरीका की इन दिग्गज कंपनियों ने इस कानून विरोध किया था। विवाद के जोर पकड़ने पर फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में सभी समाचार पत्रों के फेसबुक पेज पर रोक लगा दी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे। खिलौने, बाल मस्तिष्क के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बच्चों की मनोप्रेरणा और ज्ञान कौशल को बढ़ाने में मदद करते हैं। चार दिन के इस आयोजन का उद्देश्य सभी खरीददारों, खिलौना बेचने वालों, विद्यार्थियों और अध्यापकों सहित सभी शेयरधारकों को एक मंच प्रदान करना है।
देश की पहली वर्चुअल खिलौना प्रदर्शनी और भारतीय खिलौना मेला कल से शुरू होगा। पश्चिम बंगाल से इस मेले में 37 विक्रेता भाग लेंगे। ऑफटरस्कूल एक प्रमुख कंपनी है जो खिलौनों के विनिर्माण और निर्यात से संबंद्ध है। कंपनी की प्रवक्ता निधि अग्रवाल ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि वर्चुअल खिलौना मेला से उन्हें भारतीय खिलौनों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
मध्य प्रदेश में देवास, इंदौर और उज्जैन चमड़े के खिलौने के लिए प्रसिद्ध हैं। राज्य के चमड़े के खिलौने के निर्माता और कलाकार भी इसमें भाग ले रहे हैं। ब्यौरा हमारी संवाददाता से-
इंदौर के खिलौना निर्माता बताते हैं कि पहले हस्तनिर्मित चमड़े के खिलौने शहर में निर्मित होते थे और दुनिया भर में बड़े पैमाने पर निर्यात किए जाते थे। लेकिन धीरे-धीरे चीनी खिलौनों ने इसकी जगह ले ली। इंदौर के खिलौना कारीगर रईस खान ने कहा कि इंडिया टॉय फेयर उन्हें फिर से दुनिया में खिलौने निर्यात करने की संभावनाओं को तलाशने का अवसर दे रहा है। खिलौना मेले से न केवल चीनी खिलौनों को कड़ी टक्कर मिलेगी और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि प्रदेश के मालवांचल में लेदर खिलौने क्लस्टर को विकसित करने में मदद भी मिलेगी। पूजा पी वर्द्धन, आकाशवाणी समाचार भोपाल।
केन्द्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में एक अनूठा खिलौना मेला आयोजित किया गया। इस मेले का आयोजन घर में बने पारंपरिक खिलौनों को बढ़ावा देने के लिए किया गया। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वॉकल फॉर लोकल का नारा दिए जाने के बाद दमन के स्थानीय खिलौना उद्योग को काफी बल मिल है। इन खिलोनों मे कपड़ा और लकड़ी से बना घोडा, विभिन्न प्रकार की कठपुतलिया और लकड़े की गाड़ी आदि शामिल है। मेले की मुलाकात के बाद पूनम सिंह ने कहा की यहाँ सभी खिलौने पारंपरिक और लकदड़ी से बने है, जो सबको आकर्षित करते है। (बाइट) रेखा त्रिपाठी ने कहा की हम भारत मे बनी चीजे ही खरीदते है और इस मेले मे सभी खिलौने स्थानीय स्तर पर और हाथ से बने हुये है।(ऑडियो) दमन मे प्रदीप भावसार के साथ योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
भारत ने इंग्लैंड से तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच दस विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में दो-एक की बढ़त बना ली है। एक रिपोर्ट-
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दिन-रात के टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 49 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। भारत की ओर से चौथी पारी में रोहित शर्मा (25) और शुभमन गिल (15) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे। जबकि भारत ने पहली पारी में 145 रन का स्कोर खडा किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब भारत ने किसी मैच को महज दो दिन में जीता है। इस जीत के हीरो अक्षर पटेल और आर अश्विन रहे। जहां अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए तो वहीं अश्विन ने 7 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभायी। अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अगर रिकॉर्ड की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने जोफ्रा आर्चर को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वे चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। वहीं, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में महज 81 रनों पर ऑलआउट होने के साथ ही भारत के खिलाफ अबतक के सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारतीय टीम 490 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड 420 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच इसी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा। निखिल कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
एक नजर आज के मौसम पूर्वानुमान पर-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। श्रीनगर में बादल छाए रहेंगे, बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जबकि अधिकतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जम्मू में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
समाचार पत्रों से-
केन्द्र सरकार द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करने की ख़बर को लगभग सभी अख़बारों ने सुर्खियों में दिया है। नवभारत टाइम्स लिखता है- सोशल मीडिया के लिए नई गाइडलाइंस जारी। सरकार के कहने पर 24 घंटे में हटाना होगा कंटेंट। पत्र ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद के बयान को बॉक्स में देते हुए लिखा है- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारत में व्यापार करें, स्वागत है। लेकिन खुराफात और दोहरा रवैया नहीं चलेगा। दैनिक जागरण ने इस खबर को अपनी सुर्खी बनाते हुए लिखा है- एंटी सोशल कंटेंट पर नकेल। इंटरनेट मीडिया, ओ.टी.टी. और डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी। जनसत्ता लिखता है- आपत्तिजनक सामग्री 24 घंटे में हटानी होगी। बकौल अमर उजाला डिजिटल जहर पर लगाम। सोशल मीडिया पर तीन महीने में लागू होगा नियम। ओ.टी.टी. पर तत्काल असर। पूर्वी लद्दाख की सीमा तक शांति बहाली के बाद एल.ओ.सी. पर सीज फायर समझौता लागू होने पर राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- भारत पाकिस्तान के डी.जी.एम.ओ. की बातचीत में बनी सहमति। एल.ओ.सी. पर लागू हुआ सीज फायर। हिन्दुस्तान ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को लंदन की अदालत द्वारा भारत भेजने की मंजूरी देने को अपनी सुर्खी बनाया है और कामयाबी शीर्षक से लिखा है- नीरव मोदी को भारत आने की मंजूरी मिली। हरि भूमि ने इस खबर को अपनी बैनर हेडलाइन बनाते हुए लिखा है- 28 दिन में भारत लाया जाएगा नीरव आर्थर रोड़ जेल की बैरक नम्बर 12 तैयार।
अमर उजाला ने आर.बी.आई. गवर्नर शक्तिकांत दास के हवाले से लिखा है- कोविड महामारी के दौरान एम.एस.एम.ई. क्षेत्र अर्थव्यवस्था का इंजन बनकर उभरा है। विनिर्माण क्षेत्र के दम पर महामारी से उबर कर जल्द किस्मत बदलेगा भारत।