नमस्कार श्रोताओ। एआईआर एफएम गोल्ड पर दैनिक कार्यक्रम परिक्रमा में आपका स्वागत है। हर रोज इस कार्यक्रम में हम आपके लिए लेकर आते हैं- देश विदेश के समाचार। साथ ही देशभर में मौजूद हमारे संवाददाता अपनी विशेष रिपोर्ट के माध्यम से अलग-अलग राज्यों की नवीनतम गतिविधियों और विकास की जानकारी देते हैं। आर्थिक जगत की खबरों पर भी हमारी नजर रहती है।परिक्रमा कार्यक्रम का आज के इस अंक में ,मैं हूं प्रियंका अरोडा और मेरे साथ हैं ANUJA KUMAR । नमस्कार, ANUJA
<><><>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में आयोजित एक वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में कोविड के दौरान बहुत कम समय में एक मजबूत स्वास्थ्य ढांचा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र के समन्वित प्रयासों से कोरोना जांच के लिए प्रयोगशालाओं का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है।
बीता वर्ष एक तरह से देश के लिए, दुनिया के लिए, पूरी मानव जाति के लिए और खासकर के हेल्थ सेक्टर के लिए, एक प्रकार से अग्नि परीक्षा की तरह रहा है। मुझे खुशी है कि आप सभी देश का हेल्थ सेक्टर इस अग्नि परीक्षा में हम सफल हुए हैं, अनेकों की जिंदगी बचाने में हम कामयाब रहे हैं।
कोरोना ने हमें ये सबक दिया है कि हमें सिर्फ आज ही महामारी से नहीं लड़ना है। बल्कि भविष्य में आने वाली ऐसी किसी भी स्थिति के लिए भी देश को तैयार करना है। इसलिए हेल्थ सेक्टर से जुड़े हर क्षेत्रों को मजबूत करना भी उतना ही आवश्यक है। मेडिकल इक्विपमेंट से लेकर मेडिसिन्स तक, वेंटीलेटर से लेकर वैक्सीन्स तक, साइंटिफिक रीजन से लेकर के सर्विलेंस इनफ्रास्ट्रक्चर तक, डॉक्टर से लेकर करके एपिडिमीयोलॉजिस्ट तक हमें सभी पर ध्यान देना है।
Prime Minister Narendra Modi has said that the requirements and the aspiration of 21st century India have changed and now the IITs have to be taken into next level as Institute of Indigenous Technology.
Addressing the 66th annual convocation of IIT Kharagpur through video conferencing today, the Prime Minister said, students, who have got degrees today, will not only have to start a new life but also act as the start up to change the lives of thousands of people of this country. The medals and awards given to the pass outs are the charter of demands of the people of this country which they have to fulfill.
He said that today is a significant day for building New India as the students who passed out from the prestigious institute are the representatives of the aspiration of 130 crore Indians.
Mr Modi said that engineers have the ability to take things from pattern to patent. He said that self awareness, self confidence and selflessness will be the key to success in life. There is no shortcut in the way of science, technology and innovation. Even if someone does not succeed, they will learn something new as failure is the pillar of success.
आज हमारे आसपास इनफॉरमेशन का जो भंडार है, उसमें से प्रॉब्लम्स और उनके पैटर्न उसको आप बहुत बारीकी से देख पाते हैं। हर प्रॉब्लम के साथ पैटर्न जुड़े होते हैं। समस्याओं के पैटर्न की समझ हमें उनके लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन की तरफ ले जाती है। ये समझ भविष्य में नई डिस्कवरीस, नए ब्रेकथ्रूस का एक आधार बनती है। आप सोचिए, आप कितने जीवन में बदलाव ला सकते हैं, कितने जीवन बचा सकते हैं, देश के संसाधनों को बचा सकते हैं। अगर आप पैटर्न को समझें और उसे समझकर समाधान निकालें।"
Keeping in view the safety measures during the post pandemic situation, this year the Convocation is being organized in virtual mode. Union Minister of Education Ramesh Pokhriyal Nishank and Minister of State Sanjay Dhotre also addressed the convocation.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन की यात्रा पर गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी राज्यपाल आचार्य देवव्रत, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल और अन्य लोगों ने की। दो दिन की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति आज गांधीनगर में गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। ये विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के अंतर्गत संसद द्वारा स्थापित किया गया है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल अहमादाबाद में मोटेरा स्थित नवनिर्मित विश्व के सबसे बडे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि राष्ट्रपति कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह नये स्टेडियम के उद्घाटन के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच को भी देखेंगे। ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।
"कोविड महामारी की वजह से मोटेरा स्टेडियम के अंदर सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन इससे अहमदाबाद के लोगों के उत्साह में कोई फर्क नहीं पड़ा है और विश्व के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर फिर से क्रिकेट एक्शन देखने के लिए लोग अत्यंत उत्साहित हैं। स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता एक लाख 10 हजार की है। 64 एकड़ जमीन पर फैले स्टेडियम के तीन प्रवेश द्वार हैं। उसमें पच्चीस-पच्चीस सीटों की क्षमता वाले 76 एयर कन्डीशन्ड कॉरपोरेट बॉक्स है। स्टेडियम में ओलिम्पिक साइज़ का स्विमिंग पूल और चार ड्रेसिंग रूम है। तीन हजार कार और दस हजार टू-व्हीलर्स के पार्किंग की भी सुविधा है। स्टेडियम में 55 रूम वाला क्लब हाउस, जिम्नेजियम, इन्डोर प्रेक्टिस पिच और फ़ूड कोर्ट की भी सुविधा है। मोटेरा स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एल. ई. डी. लाइट्स लगाई गई हैं। नव-निर्मित मोटेरा स्टेडियम का आधिकारिक उद्घाटन कल होगा। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।"
Bangladesh received 2 million doses of the COVID 19 vaccine from the Serum Institute of India (SII) today. This is the second consignment of the vaccine from the SII as part of the tripartite deal with Beximco Pharmaceuticals Ltd. and the government of Bangladesh to supply 30 million doses of the Oxford-AstraZeneca COVID 19 vaccine produced by it.
India and Mauritius have signed Comprehensive Economic Cooperation and Partnership Agreement (CECPA). This is the first trade Agreement signed by India with a country in Africa. The Agreement is a limited agreement, which will cover Trade in Goods, Rules of Origin, Trade in Services, Technical Barriers to Trade (TBT), Sanitary and Phytosanitary (SPS) measures, Dispute Settlement, Movement of Natural Persons, Telecom, Financial Services, Customs Procedures and Cooperation in other areas.
मुम्बई से खिलौना मेले में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने इस नई पहल का स्वागत किया है। मेले में भाग ले रहे लवली खिलौने के सह-संस्थापक प्रफुल्ल पनगांवकर ने केन्द्र सरकार की इस पहल की सराहना की है और सभी से इस प्रदर्शनी में भाग लेने की अपील की है। श्री पनगांवकर ने कहा कि भारतीय खिलौना उद्योग इस समय ऊंची कर दरें, कच्चे माल की अनुपलब्धता और चीन से आने वाले सस्ते खिलौने जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है।
वाराणसी में, फूलों, सब्जियों और बागवानी के दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कई संगठनों, नर्सरी और सरकारी विभागों ने भाग लिया। हमारे संवाददाता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कट फ्लावर्स, सजावटी और औषधीय पौधों, फलों, सब्जियों और फूलों की सजावट का आनंद लिया।
उद्यान विभाग के उपनिदेशक मुन्ना यादव ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण के लिए जागरूकता को बढ़ावा देना और क्षेत्र के किसानों को प्रेरित करना था।
Amritlal Nagar (17 August 1916 – 23 February 1990) was one of the prominent Hindi writers of the twentieth century. Often cited as the true literary heir of Premchand, Amritlal Nagar created his own independent and unique identity as a littérateur and is counted as one of the most important and multi-faceted creative writers of Indian literature. He started off as an author and journalist, but moved on to be an active writer in the Indian film industry for 7 years. He worked as a drama producer in All India Radio between December 1953 and May 1956 but later shifted to freelance writing.
अगर आप इस कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉगऑन करिए हमारी वेबसाइट www.news on air. com पर। साथ ही आप हमारी मोबाइल ऐप News On AIR पर भी हमारे कार्यक्रम 24 घंटे सुन सकते हैं। आप हमें अपनी प्रतिक्रियाएं nfu.nsd@nic.in पर दे सकते हैं।