AAJ SAVERE-0730 HRS TUESDAY 26.01.2021
26 जनवरी का दिन हर देशवाशी के लिए एक खास दिन है। गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है भारत की आज़ादी के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण गणतांत्रिक देश बना। हिंदुस्तान वासियो के लिए एक संविधान लागु हुआ जिस से भारत में कानून का राज कायम हुआ और जनता को मौलिक अधिकार प्राप्त हुए।
सहीदो का सपना सच हुआ।_____हिदुस्तान तब सवंतंत्र हुआ ______ आओ सलाम करें इन वीरो को ____जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ / गणतंत्र दिवस की सुभकामनाये
Freedom in the mind, strength in the words, pureness in our blood, pride in our souls, zeal in our hearts, let's salute our India on Republic Day.
सुप्रभात, ए.आई.आर. एफ.एम. गोल्ड पर एक नई सुबह के साथ हम एक बार फिर हाजिर है, लेकर देश-दुनिया के अब तक के समाचार और वो सभी जानकारी जिनका आप से है सरोकार। आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूं मुकेश कुमार और मेरे साथ हैं- मेरी सहयोगी सरबजीत कौर। सरबजीत आपको भी मेरा नमस्कार।
NAMSKAR MUKESH and lots of good wishes to all our listeners. and we are here yet again with daily news magazine programme Aaj Savere. Mukesh let's begin programme with news headlines.
राष्ट्र आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजपथ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेंगे।
और सरभजीत कोरोना महामारी के कारण इस बार गणतंत्र दिवस समारोह अन्य वर्षों की तुलना में थोड़ा अलग होगा।
72वें गणतंत्र दिवस समारोह भारत की सैन्य शक्ति सांस्कृतिक विविधता सामाजिक और आर्थिक प्रगित की झलक राजपथ पर देखने को मिलेगी। हालांकि कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष परेड के मार्ग को छोटा कर दिया गया है। परेड पहले की तरह विजय चौक से शुरू होगी लेकिन लालकिले पर समाप्त होने के बजाय यह नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 25 हजार दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी जहां पहले एक लाख 15 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहते थे। समारोह में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा वैसे बुजुर्ग जिन्हें कोई बीमारी है उन्हें समारोह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस वर्ष परेड में कोई विदेश ये या मुख्य अतिथि भी नहीं होगा। गणतंत्र दिवस परेड में कुल 32 झांकियां भाग ले रही है जिनमें 17 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की है जबकि नौ झांकियां विभिन्न मंत्रालय विभागों और अर्द्धसैनिक बलों की होंगी और 6 झांकियां रक्षा मंत्रालय की होंगी। इन झांकियों के जरिए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत आर्थिक प्रगति और रक्षा शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा लोक कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 122 सदस्यीय बांग्लादेश सशस्त्र बल की टुकड़ी भी राजपथ पर होने वाले परेड में हिस्सा ले रही है। गणतंत्र दिवस परेड का समापन 900 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उड़ते हुए राफेल युद्ध विमान द्वारा वर्टिकल कलाबाजी से होगा। अनुपम मिश्र के साथ, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
और सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार की घोषणा की है तो आये जानते है किन किन लोगो ये पुरस्कार दिए गए है
Seven persons will get Padma Vibhushan. They include former Japan Prime Minister Shinzo Abe, sculptor Sudarshan Sahoo and Islamic scholar Maulana Wahiduddin Khan. Eminent Singer late S P Balasubramaniam will be awarded the 2nd highest civilian award posthumously.
Ten persons will get Padma Bhushan. They include former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan, Singer K S Chithra, prominent poet Chandrashekhara Kambara and retired Civil Servant Nripendra Misra. Former Gujarat Chief Minister late Keshubhai Patel, Former Assam Chief Minister late Tarun Gogoi and Former Union Minister late Ram Vilas Paswan will be honoured with Padma Bhushan posthumously.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा कि भारत राष्ट्र और मानवता के प्रति उनके योगदान का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में इन असाधारण व्यक्तियों ने दूसरों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन किया है।
राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों के कर्मियों को 455 वीरता और अन्य रक्षा अलंकरणों की मंजूरी दी है।
इनमें एक महावीर चक्र, 5 कीर्ति चक्र, 5 वीर चक्र, 7 शौर्य चक्र, वीरता के चार सेना पदक पर बार, 130 सेना पदक, एक नौसेना पदक, 4 वायुसेना पदक , 30 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 51 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 11 युद्ध सेवा मेडल, कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए 3 बार वाले सेना मेडल, दो कोविड वारियर्स सहित 43 सेना मेडल, 8 नौ सेना मेडल, 14 वायु सेना मेडल, एक कोविड वारियर समेत 3 विशिष्ट सेवा मेडल पर बार और 12 कोविड वारियर समेत 131 विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं।
Subedar Sanjiv Kumar of 4th Battalion Parachute Regiment, CRPF Inspector Pintu Kumar Singh, CRPF Head Constable Shyam Narayan Singh Yadav, CRPF Constable Vinod Kumar will be posthumously awarded with Kirti Chakra. Deputy Commandant CRPF Rahul Mathur will be awarded Kirti Chakra.
Naib Subedar Nuduram Soren of 16 Bihar Regiment, Havildar K Palani of 81 Field Regiment, Naik Deepak Singh of Army Medical Corps 16 Bihar Regiment and Sepoy Gurtej Singh of 3rd Battalion Punjab Regiment will be awarded Vir Chakra posthumously. Havildar Tejinder Singh of 3 Medium Regiment will be awarded Vir Chakra.
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार के.एस. को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। एनआईए के पांच अधिकारियों को पुलिस पदक से नवाजा गया है। ये हैं- सुश्री सोनिया नारंग, राजेश टीवी, तपन कुमार घोष, पी.के. उथमन और महेश कुमार यादव।
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के सुगम संचालन के लिए व्यापक यातायात इंतजाम और प्रतिबंध लागू किये हैं। परेड सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगी और नेशनल स्टेडियम पर समाप्त होगी जबकि परेड में शामिल झांकियां लालकिला मैदान तक जायेंगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा है कि आज सुबह छह बजे से परेड की समाप्ति तक विजय चौक की ओर गाडि़यों को जाने की अनुमति नहीं होगी। राजपथ की ओर जाने वाले रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह मार्ग पर परेड की समाप्ति तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। झांकियों के तिलक मार्ग पहुंचने तक सी हेक्सागन इंडिया गेट यातायात के लिए बंद रहेगा। तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफ़र मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों ओर से यातायात की अनुमति नहीं होगी। लोगों से परेड और झांकियों के मार्ग पर 12 बजकर 30 मिनट तक न जाने की सलाह दी गई है।
गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के तहत आज दिल्ली मेट्रो सेवा के कुछ स्टेशनों पर प्रवेश और निकास की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तक येलो लाइन-2 पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का उपयोग केवल लाइन-2 और लाइन-6 के यात्रियों के ट्रेन बदलने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास भी सुबह 8 बज कर पैंतालिस मिनट से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। मेट्रो के सभी पार्किंग भी दिन में 2 बजे तक बंद रहेंगे।
Prime Minister Narendra Modi has said that Climate Adaptation is more significant today than ever before and it is a key element of India’s developmental efforts. Addressing Climate Adaptation Summit through video conferencing, Mr Modi said we have promised ourselves that, we will not just meet our Paris Agreement targets, but exceed them, we will not just arrest environmental degradation but reverse it and we will not just create new capacities but make them an agent for global good.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में काफी प्रगति की है और आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहा है।
राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि और श्रम के क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लम्बित पड़े सुधारों की प्रक्रिया को कानून बनाकर आगे बढ़ाया जा रहा है। श्री कोविंद ने कहा कि शुरुआती दौर में सुधारों का मार्ग कठिन हो सकता है और उसमें कई बाधाएं सामने आ सकती हैं, लेकिन सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए निसंदेह समर्पित भाव से काम किया है। 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हर भारतीय को किसानों का अभिनन्दन करना चाहिए जिन्होंने इतने बड़े पैमाने पर उत्पादन किया और बड़ी जनसंख्या वाले देश को अनाज और डेयरी उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया।
राष्ट्रपति ने कहा कि मेहनतकश किसानों ने जिस तरह देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया उसी तरह कठिन परिस्थितियों में देश के वीर जवानों ने राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा की।
राष्ट्रपति ने वैज्ञानिकों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी वजह से देश में खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, बीमारियों से बचाव तथा प्राकृतिक आपदाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास संभव हो पाया है।
The annual event Bharat Parv, celebrating the spirit of India, is being organised on a virtual platform www.bharatparv2021.com this year from today till 31st of January. Themed pavilions of multiple States and Union Territories will showcase their tourism destinations, cuisine, handicraft and other features. Lok Sabha Speaker Om Birla will inaugurate Bharat Parv-2021 in the presence of Union Minister for Culture and Tourism Prahlad Singh Patel.
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने कल ओडिसा में एकीकृत परीक्षण रेंज से नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया। जमीन से हवा में मार करने वाली उन्नत श्रेणी की इस मिसाइल का इस्तेमाल वायु सेना निचले स्तर पर रडार की पकड़ में ना आने वाले हवाई खतरों का सामना करने में करेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के वैज्ञानिकों तथा भारतीय वायु सेना को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
मुकेश - आज सवेरे में वक्त है मेट्रो न्यूज का। पहले कोलकाता, चेन्नई और मुम्बई के समाचारों के साथ हैं।
Seven persons across different fields have been nominated for the Padma Awards from West Bengal. On the eve of 72nd Republic Day, the names of the Padma Shri awardees were announced for the year 2021. From Arjuna Awardee young table tennis player Mouma Das to nonagenarian comic artist, writer and illustrator Narayan Debnath, from educationalists Sujit Chattopadhyay, Jagadish Chandra Haldar and Dharma Narayan Barma to the traditional saree weaver of Fulia Biren Kumar Basak and the social worker Guru Maa Kamali Soren- Government of India have recognised their contribution and honoured them with the highest civilian award, the Padma puraskar.
The Bombay High Court yesterday refused to grant bail to Yes Bank founder, Rana Kapoor, who is accused in a case of money laundering. Kapoor was arrested in March last year by the Enforcement Directorate (ED). The central agency is conducting an investigation against Kapoor, his wife, and their three daughters over a sum of Rs. 600 crore received by a firm allegedly controlled by them from an entity linked to scam-hit Dewan Housing Finance Limited (DHFL). In July last year, a special court in Mumbai rejected Kapoor's bail plea following which he approached the High Court.
The Mumbai police told the Bombay High Court yesterday that the health condition of Broadcast Audience Research Council's former CEO Partho Dasgupta, arrested in an alleged TRP rigging scam, is stable. The police's counsel, Deepak Thakare, told a bench of Justice P D Naik that Dasgupta was being provided all required medical care in the Taloja prison in neighbouring Navi Mumbai, where he is lodged as an undertrial.
The Tamil Nadu Government has extended the regularisation of unapproved layout and plot scheme till February 28, more than two years after the scheme ended. An order to this effect was declared yesterday by the housing and urban development department. The scheme has been extended to provide an opportunity for those who missed to apply in the past.
The enforcement directorate has provisionally attached 1081 immovable properties spread across three thousand 850 acres worth Rs 207 crore in Madurai, Ramanathpuram and Chennai in a money laundering case where the accused allegedly defrauded the public in the guise of investment. An investigation was initiated primarily by economic offences wing of the Tamilnadu Police.
and Mukesh whats the buz from Delhi today
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कल दिल्ली सचिवालय में ध्वाजारोहण कर दिल्ली और देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि दिल्लीवासियों को आने वाले कुछ सालों के अंदर बिजली की तरह ही 24 घंटे साफ और मुफ्त पानी मिलेगा और इस प्रक्रिया पर दिल्ली जल बोर्ड मुस्तैदी से काम कर रहा है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने कल निगम के सफाई और अन्य कर्मचारी संघों की मांगों के संबंध में बैठक की। महापौर ने बताया कि निगम कर्मचारियों का वेतन 27 और 28 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों की यूनियनों की मुख्य मांग एफआर 17 के नियमों, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, लेफ्टआउट मामलों का जल्द निपटान और करुणामूलक आधार पर नौकरी से संबंधित थी।
दक्षिणी नगर निगम ने कोरोनाकाल में अपनी जान के परवाह किये बगैर अतुलनीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए 50 शिक्षकों को सम्मानित किया है। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक विद्यालय हरिनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निगम की महापौर अनामिका ने कल इन शिक्षकों को पुरस्कृत किया। श्रीमती अनामिका ने कहा कि इन शिक्षकों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए अपनी अतुलनीय सेवाएँ जनता को अर्पित की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षित करने के अलावा ज़रूरतमंदों को राशन वितरित किया, साथ ही घर घर जाकर संभावित कोरोना मरीज़ों का पता लगाने का कार्य भी किया। महापौर ने बताया कि अन्य ज़ोन में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि हम अपने शिक्षकों को प्रोत्साहित कर सके।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कल दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राज्य के युवा मतदाताओं के साथ बातचीत की। पार्टी कार्यालय में आयोजित नए मतदाताओं के अभिनंदन समारोह में श्री गुप्ता ने युवाओं से राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि पिछले कुछ सालों में मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह और विश्वास बढ़ा है।
विपरीतकरणी एक संस्कृत शब्द है जिसमें विपरीत का अर्थ होता है उलटा। इस आसन में पैर ऊपर होता है और सिर नीचे। विपरीतकरणी मुद्रा एक ऐसा योगाभ्यास है जो शरीर के सातों चक्र को सक्रिय करने में अत्यंत मददगार है और कुण्डलिनी जागरण में सहायक है। इस योगाभ्यास में शरीर अर्ध कंधे पर खड़ा जैसा लगता है। विपरीतकरणी मुद्रा को अंग्रेजी में Upside-down yoga भी कहते हैं।
The Viparita Karani is an easy yoga pose that does not require a lot of strength or flexibility. Infact we can y turn to this relaxation workout in your own life whenever you’re feeling tired or stressed. Try doing this yoga pose every morning and evening for optimal benefits - just ensure that you practice this asana on an empty stomach. So let us know steps to do this Yoga.
⦁ कोहनियां को जमीन पर रखते हुए हाथों से कमर को सहारा दें।
Viparita Karani is a rejuvenating inverted pose that can offer a range of health benefits.
• It is a deeply relaxing pose that calms the nervous system, helps lower stress and anxiety.
• उच्च रक्तचाप में इसका अभ्यास न करें।
प्राचीन काल से मानव के मनोरंजन का साधन गीत संगीत रहा है, जब मन उत्सव मनाने का हो तो वाद्य यंत्र की ओर मन मचलता है, परन्तु इन वाद्य यंत्रों को साधने में एक उम्र भी कम पड़ जाती है। ऐसा ही एक वाद्य है चिकारा। यह भारतीय घुमक्कड़ों व सन्यासियों की पहली पसंद भी रहा है।
The chikara is a bowed stringed musical instrument is used to play indian folk music. It is used by the tribal people of Rajasthan, Madhya Pradesh, Chattisgarh and Uttar Pradesh.
चिकारा, सारंगी जैसा तंतु वाद्य है। इसे सागौन की लकड़ी से बनाया जाता है और इसमें गोह का चमड़ा मढ़ा जाता है। इसमें मुख्य दो तार रहते हैं, जिन्हें घोड़े की पूंछ के बालों से बने हथवा से बजाया जाता है।
There is also a smaller version known as chikari. In some cases it is a resonator which is penetrated by a spike and in other cases it is a thin, spike-like sarangi.
यह प्राचीन वाद्य है, हारमोनियम से पहले इस वाद्य से ही लोग अपना मनोरंजन करते थे। शाम को जब किसानी के काम से निवृत होकर थके हारे लोग चौपाल में एकत्रित होते तो भजन गीत गाकर अपना मनोरंजन करते थे, इस समय चिकारा के साथ खंजरी की संगत जमती और वातावरण संगीतमय हो जाता। चिकारा की धुन से दिन भर की थकान उतर जाती।
छत्तीसगढ़ में लोक वाद्य यंत्र चिकारा कभी गांवों में होने वाले महारास की शान हुआ करता था। लोग भी इसके बिना महारास देखना पसंद नहीं करते थे। वहीं पर समय के साथ-साथ अन्य वाद्ययंत्रों ने चिकारा की जगह ले ली l हालांकि काफी कलाकार इस वाद्य यंत्र को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
TODAY WE SHALL TALK ABOUT SPORTSPERSON JOSHNA CHINAPA
महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा का जन्म 15 सितंबर 1986 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। 2003 में अंडर 19 की कैटेगरी में ब्रिटिश स्क्वॉश चैम्पियनशिप जीतने वाली वे प्रथम भारतीय महिला बनीं। वे भारत की सबसे कम उम्र की नैशनल चैंपियन भी हैं।
The 33-year-old a career-high world ranking of World No. 10 in July 2016. Her great granduncle, K.M. Cariappa, who was the first commander-in-chief of the Indian Army in independent India, grandfather, and father were all squash players. She is the current record-holder of most national championship wins, with 18 titles.
ग्लासगो में 20 वें कामनवेल्थ खेलों में जोशना चिनप्पा एवं दीपिका पल्लीकल की जोड़ी ने अगस्त 2014 को स्क्वैश में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड के स्क्वैश में वर्चस्व को तोड़ते हुए फाइनल में जेनी डुनकाफ एवं लाडरा मसारो की जोड़ी को लगातार सैटों मे हराकर सफलता हासिल की। यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक महत्व की रही क्योंकि भारत नें इससे पहले स्क्वैश खेल में कोई भी पदक हासिल नहीं किया था।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने या बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि आज सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। आज का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 07 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
Mumbai will have mainly clear sky. The minimum temperature was around 14 degree Celsius while maximum is expected to be around 28 degrees.
Chennai witnessed fog in the morning and will have partly cloudy sky later. The temperature will vary between 22 and 32 degree Celsius.
While in Kolkata, there was fog in the morning and will have mainly clear sky later. The city observed a minimum temperature of around 15 degree Celsius and a maximum of around 26 degrees.
⦁ स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने अपने पद से त्यागपत्र दिया और डा. राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने।
Today is the death anniversary of Anandibai Gopalrao Joshi:: she was the first Indian female practitioner of western medicine, alongside Kadambini Ganguly, and died on this day in 1887. She was the first woman from the erstwhile Bombay presidency of India to study and graduate with a two-year degree in western medicine in the United States.
आज ही पुण्य तिथि है भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक माधव श्रीहरि अणे थे। और आज ही पुण्य तिथि है भारत के पमुख व्यंगकर चित्रकार आर. के. लक्ष्मण की
मुकेश - घड़ी की सुईंया इशारा कर रही है कि आज का आज सवेरे कार्यक्रम यहीं पर समाप्त किया जाए। तो अनुमति दें मुकेश कुमार और सरबजीत कौर को कार्यक्रम यहीं समाप्त करने की।
Wishing all are listeners many good wishes on Republic Day.