· प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण का आज देश के 600 जिलों में शुभारंभ।
· प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल कोविड टीकाकरण के विश्व के सबसे बडे अभियान की शुरूआत करेंगे।
· सरकार और किसान संगठनों के बीच नई दिल्ली में नौंवे दौर की बातचीत जारी।
· भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढकर 96 दशमलव पांच तीन प्रतिशत हुई।
· आज सेना दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
· ब्रिसबेन में भारत के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 274 रन बनाए।
-----
कोविड महामारी के खिलाफ देश एकजुट होकर लड़ रहा है। आप भी हमारे साथ सुरक्षा और बचाव के तीन आसान एहतियाती उपायों का संकल्प लें।
----
प्रधानमंत्री की कौशल विकास योजना का तीसरा चरण आज देश के छह सौ जिलों में शुरु हुआ। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस चरण में नए ज़माने के कौशलों के साथ साथ कोविड से संबंधित कौशलों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कौशल विकास मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कौशल विकास केंद्रों के विभिन्न प्रशिक्षणार्थियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की। स्किल इंडिया मिशन के चौथे चरण में 2020-21 के दौरान नौ सौ उनचास करोड़ रुपये की लागत से आठ लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी। पिछले दो चरणों के अनुभवों के आधार पर अब तीसरे चरण की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य भारत को दुनिया में कौशलों का मुख्य केंद्र बनाना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सवेरे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये विश्व के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। टीकाकरण का यह अभियान पूरे देश में चलाया जायेगा। टीकाकरण अभियान की शुरूआत में सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के तीन हजार 600 केन्द्र वीडियो कांफ्रेस के जरिये आपस में जुडेंगे। शुरूआत में सभी टीकाकरण केन्द्रों पर करीब एक सौ लाभार्थियों को टीका दिया जायेगा। टीकाकरण का यह कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता देने के आधार पर चलाया जायेगा। प्रथम चरण में, स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और समेकित बाल विकास सेवा से संबंधित कर्मियों को टीके लगेंगे। आइये सीधे चलते हैं दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौजूद हमारे संवाददाता आनंद चतुर्वेदी के पास, जिन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया।
उत्तर -प्रियंका पहले चरण के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण को क्रियान्वित करने के लिए लगभग दो हजार 360 मास्टर ट्रेलर्स, 61 हजार प्रोग्राम मैनेजर और लगभग दो लाख वैक्सीनेटर्स तैनात किये गये हैं। टीकाकरण अभियान की केन्द्रिकृत निगरानी के लिए कई अस्पतालों में वेब कैमरा को भी लगाया गया है। दिल्ली में टीकारण 81 केन्द्रों पर शुरू किया जा रहा है। जोकि निकट भविष्य में लगभग 175 केन्द्रों पर किया जायेगा। राम मनोहर लोहिया सहित सभी केन्द्रों में टीकाकरण के लिए तीन अलग-अलग कक्ष बनाये हैं। पहले कक्ष में लाभार्थियों के आई डी कार्ड से उनकी जांच कोविन में मौजूद डेटा से की जायेगी। यहीं पर लाभार्थियों की प्राथमिक जांच भी सुनिश्चित की जायेगी और उनकी मौजूदा बीमारियों और दवाओं के संबंध में जानकारी ली जायेगी। दूसरा कक्ष टीकाकरण कक्ष होगा। जबकि तीसरे कक्ष में टीका लगने के बाद तकरीबन आधे घंटे तक अवलोकन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अवलोकन या ऑबर्जवेशन रूम में टीकाकरण के बाद किसी प्रकार के एलर्जीक जैसी स्थिति से निपटने के लिए सभी सुविधाएं और चिकित्सा उपकरण भी मौजूद हैं। प्रियंका।
उत्तर - प्रियंका पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लगभग 150 लोगों को टीका लगाया जायेगा। अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि टीकाकरण के पहले चरण में केवल स्वास्थ्यकर्मियों और उनसे जुड़ सफाईकर्मियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ही टीका लगाया जायेगा। लगभग सात हजार ऐसे लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण इस केन्द्र पर कराया है, जिन्हें पहले चरण के दौरान टीका लगाया जाना है। प्रियंका देशभर में पहले चरण में इसी तरह लगभग तीन हजार केन्द्रों पर लगभग तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जायेगी।
उत्तर - प्रियंका वैक्सीन्स आज शाम राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचेंगे और अस्पताल के अधिकारियों ने हमें बताया है कि टीके को रखने के लिए प्रर्याप्त भंडारण यहां मौजूद हैं। सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने टीके की आवाजाही और उनके रख-रखाव को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित कोलस्टोरेज की पूरी श्रृंखला तैयार की है। टीकाकरण कार्यक्रम ने कोविन एप्लीकेशन का भी उपयोग किया जा रहा है, जिससे टीके की मौजूदा उपलब्धता, भंडारण तापमान और कोरोना वैक्सीन के लाभार्थियों की वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। प्रियंका कोविड-19 महामारी वैक्सीन और कोविन सॉफ्टवेयर से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों को संबोधित करने के लिए एक वन जीरो सेवन फाइव-1075 टेलीफोन नम्बर पर 24 घंटे का कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है।
इस बीच, दिल्ली सरकार टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दिल्ली में शनिवार से 81 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा और सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएंगी।
------
राजस्थान में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीकाकरण राज्यभर में 167 स्थानों पर किया जाएगा। परियोजना निदेशक के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि टीके जिला मुख्यालयों को भेज दिए गए हैं और अब ये टीकाकरण केंद्रों पर भेजे जाएंगे।
पहले चरण में 4 लाख 87 हजार से ज्यादा स्वास्थयकर्मियों को टीका लगाया जायेगा। शुरू में टीकाकरण लिए 167 सत्र स्थल बनाये गये हैं, जिन्हें निरन्तर बढाया जायेगा। पहले चरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हजार 600 टीकाकरण टीम गठित की गयी हैं, जिनके 28 हजार से जयादा सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। एक लाख 66 हजार से ज्यादा व्यक्तियों के लिए आधुनिकरण कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें स्वास्यर्मियों के अलावा जनप्रतिनिधिगण, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी और आशा तथा आंगनवाणी कार्यकर्ता शामिल हैं।- जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर ।
मध्य प्रदेश में कोविड टीकाकरण कल सुबह नौ बजे से शुरू होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दोनों टीके कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्य के प्रत्येक शहर में पहला टीका एक सफाई कर्मचारी को लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 जनवरी को मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में पहला टीका स्वच्छता कर्मचारियों को कोरोना महामारी के दौरान दी गयी सेवाओं के सम्मान के रूप में लगाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि यह टीका ‘संजीवनी बूटी’ या जीवन रक्षक से कम नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीका लगवाने के लिए किसी भी सिफारिश की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रदेश को पहले चरण के लिए 5 लाख 6 हजार खुराक मिली है। श्री चौहान ने कहा कोविशिल्ड और कोवाक्सिन दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं "। मीडिया से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण से संबंधित किसी भी भ्रामक जानकारी या अफवाह को न पनपने दें"। पूजा पी वर्धन, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
महाराष्ट्र में भारत बायोटैक के कोविशील्ड के नौ लाख 63 हजार टीके और कोवैक्सीन की बीस हजार खुराक पहुंच गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार टीके राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंच गये हैं। एक रिपोर्ट-
महाराष्ट्र में भारत बायोटेक के कोवाक्सिन से टीकाकरण छह स्थानों पर किया जाएगा। इनमें चार मेडिकल कॉलेज और दो जिला अस्पताल शामिल हैं। लगभग छह हजार से नौ हजार लाभार्थियों को कोवाक्सिन दिया जाएगा। लाभार्थी को चार सप्ताह की अवधि में वैक्सीन की दो खुराक दी जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि टीकाकरण अभियान के लिए AD Syringes, AEFI किट को तैयार रखा गया है। इस बीच, कोरोनोवायरस से ठीक होने वाले तीन हजार 309 मरीजों को कल विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ राज्य के कोविड-19 से ठीक होने का दर 94 दशमलव सात पांच प्रतिशत हो गया है। कल कोविड-19 के तीन हजार 579 ताजा मामले सामने आए और 70 मरीजों की इस संक्रमण से मृत्यु हुई । राज्य में वायरल संक्रमण के कारण मृत्यु दर 2 दशमलव पांच चार प्रतिशत है। मुंबई में कोविड-19 के 607 नए मामले सामने आए। मुंबई जिले का इस बीमारी से ठीक होने का दर 93 प्रतिशत तक पहुँच गया हैं। कुणाल शिंदे, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
पश्चिम बंगाल में 207 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर बीस हजार सात सौ स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र पर करीब सौ लोगों को कोविशील्ड का पहला टीका लगाया जाएगा। कोलकाता में इस अभियान के लिए 18 केंद्र स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय से टीकाकरण प्रक्रिया का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जायजा लेंगी। राज्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉक्टर अजय चक्रवर्ती ने लोगों से टीकाकरण के लिए बिना किसी संदेह या भय के आगे आने की अपील की है।
बिहार में कल से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्यभर में सुचारू टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के सभी 38 जिलों में टीके की शीशियां पहुंच गई हैं। राज्य के विभिन्न भागों में 50 केंद्रों पर टीकाकरण वेबकास्टिंग की जाएगी। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि टीकाकरण अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुसार किया जाएगा। डॉक्टर मंडल ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
बहुत फ्रुफ के साथ ये बनाया गया है वैक्सीन। कई टेस्ट होते हैं, कई दौर होते हैं और सारे टेस्ट मानक के बाद ही वैक्सीनेशन होता है और सबसे बड़ी बात की जो फ्रंट वारियर्स हैं ये खुद वैक्सीनेट होके ये साबित कर रहे हैं कि इससे कोई भय या डर नहीं होना चाहिए और दूसरी बात मैं कहना चाहूंगा कि 2020 जो था वो कोराना का मार था और 2021 जो हमारा है वो हमारा वार है कोरोना पर।
डॉक्टर मनीष ने साथ ही बताया कि टीका लगवाने के बाद लोगों को कम से कम छह सप्ताह कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
इस पर दो डोज पड़नी है। पहली डोज के चार वीक के बाद दूसरी डोज पड़ेगी। लेकिन सावधानी जितनी है वो पहले से बरत रहे हैं उतना ही बरतना चाहिए और सैकेण्ड डोज के दो सप्ताह तक ये सावधानी बहुत ही ज्यादा जरूरी है। क्योंकि इस बीच लोगों को जो है एंटीबॉडीज बनने में समय लगता है, तो जो भी सावधानी वो पहले से कर रहे हैं। जैसे मास्क पहन रहे हैं, हाइजिंन मेंटेन कर रहे हैं, दूरी बरत रहे हैं ये सारी सावधानी छह सप्ताह तक जरूरी है। अगर आप आज टीका लेते हैं तो आज से छह सप्ताह तक आपको सावधानी अत्यंत आवश्यक है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के दौरान ओडिसा में प्रथम चरण में कल एक लाख 92 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। राज्य को प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए चार लाख आठ हजार कोविशील्ड और 20 हजार कोवैक्सीन की खुराक प्राप्त हो चुकी हैं।
तमिलनाडु में कल होने वाले कोविड टीकाकरण के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिये गए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इड्डापड्डी के पलनीसामी मदुरै में टीकाकरण की शुरूआत करेंगे। पहले चरण में कोविन एप द्वारा पंजीकृत सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों तथा सैन्यकर्मी कोविड योद्धाओं को टीका दिया जायेगा।
त्रिपुरा में कल से 15 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के त्रिपुरा के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि राज्य को कोविशील्ड वैक्सीन की 56 हजार पांच सौ खुराक प्राप्त हुई हैं।
केन्द्रशासित प्रदेश पुदुच्चेरी में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे से होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसके पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।
पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल डॉक्टर किरन बेदी ने केंद्र शासित प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। राजनिवास की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पहले चरण में पुदुच्चेरी के 19 हजार स्वास्थ्यकर्मियों, कराईकल के 1600, माहि के 897 और यनम के 323 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए पुदुच्चेरी में चार और अन्य तीन क्षेत्रों में एक-एक टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर मोहन कुमार ने बताया कि पुदुच्चेरी में टीके की एक हजार 750 बोतलें मिली हैं और हर बोतल में दस खुराक है। आज 28 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 32 अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रदेश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव पांच आठ प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर एक दशमलव छह-छह प्रतिशत पर बरकरार है। समाचार कक्ष से सौरभ अग्रवाल।
देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 दशमलव पांच-तीन प्रतिशत हो गई है। भारत कोविड महामारी से निपटने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। देश में अब तक एक करोड़ एक लाख 62 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। रोजाना संक्रमण के मामलों की संख्या भी लगातार 20 हजार से कम हो रही है। पिछले 24 घंटों में केवल 15 हजार 590 मामले सामने आये हैं। देश में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या सक्रिय मामलों से लगातार ज्यादा होती जा रही है। वर्तमान में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से करीब 48 गुना ज्यादा है।
देशभर में पिछले 24 घंटों में सात लाख 30 हजार से अधिक कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे अब तक कराये जा चुके परीक्षणों की कुल संख्या बढकर 18 करोड़ 49 लाख से अधिक हो गई है। केन्द्र सरकार और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बड़े सुनियोजित तरीके से देशभर में परीक्षण संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास किया है। भारत की दैनिक परीक्षण क्षमता 15 लाख हो गई है, जिससे कोविड परीक्षण आसानी से कराया जा सकता है।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड संक्रमण के 202 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या दो लाख 91 हजार से अधिक हो गई है। राज्य में कल 253 रोगी इलाज के बाद कोविड-19 से ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव नौ तीन प्रतिशत हो गई है।
सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत का नौवां दौर आज राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली में जारी है। मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों की शिकायतें सुनने के लिए उच्चतम न्यायालय के समिति गठित करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ वार्ता इसलिए जारी रखे हुए है ताकि उनके मसलों को सुलझाया जा सके। श्री तोमर ने कहा कि सरकार किसान नेताओं के साथ बिना किसी पूर्वाग्रह के बातचीत कर रही है और उसे उम्मीद है कि वार्ता सफल रहेगी। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को तीन कृषि कानूनों के अमल पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी। न्यायालय ने किसानेां की शिकायतों को सुनने और सरकार की राय जानने के लिए एक समिति का भी गठन किया था। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपिन्दर सिंह मान, शेतकरी संगठन महाराष्ट्र के अध्यक्ष अनिल घनवत, अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान के प्रमोद कुमार जोशी और कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी को समिति में शामिल किया गया था। कल श्री मान ने इस समिति से खुद को अलग कर लिया था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि स्टार्टअप के बीच सहयोग में व्यापक संभावनाएं हैं क्योंकि इससे नए विचारों को फलने फूलने और युवाओं को मिलकर नवसृजन, आविष्कार और नवाचार का मौका मिलेगा। आज नई दिल्ली में दो दिन के अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप इंडिया सम्मेलन - प्रारंभ - के उदघाटन सत्र में श्री गोयल ने कहा कि जब हम देश के विभिन्न भागों में साझेदारी की भावना से एकजुट होकर कार्य करेंगे तो हम एक-दूसरे के अनुभवों से नई बातें सीखेंगे। इससे आपस में मदद करने और स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में भारत में 41 हजार से अधिक स्टार्टअप कंपनियां स्थापित किये गए हैं और भारत में इनके तेजी से गठन के लिए बेहतरीन माहौल बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कल शाम वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये स्टार्टअप कारोबारियों के साथ बातचीत करेंगे। दो दिन का यह शिखर सम्मेलन अगस्त 2018 में काठमांडू में आयोजित चौथे बिमस्टेक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के सिलसिले में अनुवर्ती कार्रवाई के रूप में किया जा रहा है।
भारत की सरकारी यात्रा पर आए नेपाल के विदेशमंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने आज विदेशमंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात की। दोनों नेता हैदराबाद हाउस में मिले। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दोनों विदेशमंत्रियों ने विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों के बीच वार्ता के बाद छठी नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की बैठक का आयोजन किया जायेगा।
संसद का बजट सत्र इस महीने की 29 तारीख से शुरू होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के सम्बोधन के साथ बजट सत्र की शुरूआत होगी। पहली फरवरी को केन्द्रीय बजट पेश किया जायेगा। मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों पर विचार करने संबंधी स्थायी समितियों द्वारा उनकी रिर्पोटों की तैयारी के मद्देनजर संसद की कार्यवाही पन्द्रह फरवरी को स्थगित हो जायेगी। बजट सत्र का दूसरा भाग आठ मार्च को शुरू होगा। सरकारी प्रयोजन की आवश्यकतानुसार सत्र के आठ अप्रैल को सम्पन्न होने की संभावना है।
भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तरप्रदेश में विधान परिषद सदस्यों के चुनाव के सिलसिले में अपने चार उम्मीदवारों की सूची जारी की। उत्तरप्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। मतदान 28 जनवरी को होगा।
आज 73वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली कैंट के करियप्पा मैदान में आज सेना दिवस का आयोजन किया गया। इससे पहले, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने करियप्पा मैदान में शानदार परेड का निरीक्षण किया। सेना ने इस अवसर पर विभिन्न किस्म के टैंक और मिसाइल प्रणालियों का भी प्रदर्शन किया। भारतीय सेना ने पहली बार परेड में लड़ाकू स्वार्म ड्रोन प्रदर्शित किया। 10 पैरा विशेष बल इकाई के नायक संदीप को जम्मू कश्मीर में अपने स्क्वाड कमांडर की जान बचाने और दो आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मरणोपरांत सेना मैडल से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई दी। एक ट्वीट में राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा, राष्ट्र उन वीर सैनिकों को याद करता है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि हमारी सेना मजबूत, साहसी और दृढ़संकल्प है, जिसने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है।
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने राष्ट्र को भरोसा दिलाया कि गलवान में भारत के वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। आज नई दिल्ली में आयोजित सेना दिवस समारोह के अवसर पर जनरल नरवणे ने कहा कि उत्तरी सीमाओं पर यथास्थिति को बदलने वाले षडयंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
देश के सेनाओं पर एकतरफा बदलाव की साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहूंगा कि गलवान के वीरों की सहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। भारतीय सेना देश की संप्रभुता और सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने देगी। हम बाचचीत और राजनीतिक प्रयासों से विवादों के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध हैं। लेकिन कोई भी हमारे धैर्य की परीक्षा करने की गलती न करे।
जनरल नरवणे ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले वर्ष 600 से ज्यादा आतंकवादियों ने समर्पण किया है और 200 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया। जनरल नरवणे ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण के तहत सेना ने उद्योंगों और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों के साथ मिलकर 29 साजो-सामनों को डिजाइन और विकास के लिए चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि सेना आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि ड्रोन, अचूक निशाने वाले शस्त्रों और क्वांटम कंप्यूटिंग के लिए देश की आई.आई.टी और अन्य प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ करार किया गया है।
21वीं सदी के चुनौतियों का सामना करना और युद्ध क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सेना आधुनिकीकरण और पुनर्गठन की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। एमरजेंसी और फास्टटैक्स स्कीम के जरिये हमने 38 स्कीम के अंतर्गत लगभग पांच हजार करोड़ के हथियार और सामान की खरीदी की है। इसके अलावा कैपिटल प्रिक्योरमेंट के अंतर्गत इस साल तकरीबन 13 हजार करोड़ के कान्ट्रैक्ट को अंजाम दिया है। सेना के दो बहुविकास के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
देश में कोविड-19 के खिलाफ सेना की भूमिका की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में 113 सैन्य अस्पतालों में कोविड के हजारों मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है।
तमिलनाडु में आज संत कवि तिरू वल्लुवर की जयन्ती तिरू वल्लुवर दिवस के रूप में मनाई जा रही है। उनकी महान कृति तिरुक्कुरल दुनियाभर में प्रसिद्ध है। तिरू वल्लुवर दिवस तमिल महीने थाई के दूसरे दिन मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरू वल्लुवर दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान इस महान तमिल संत कवि की कृतियों को उद्धृत किया था।
महान संत तिरु वल्लुवर जी ने सैकड़ों वर्ष पूर्व कहा था कि ------- सौर्य सम्मान, मर्यादापूर्ण व्यवहार की परंपरा और विश्वसनीयता ये चार गुण किसी भी देश की सेना का प्रतिबिम्ब होते हैं। भारत की सेनाएं हमेशा से इसी मार्ग पर चली है।
गुजरात सरकार जामनगर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल संग्रहालय खोलेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज जामनगर में मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की।
जामनगर में एक समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य मंत्री श्री विजय रुपाणी ने कहा के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के यह स्पोर्ट्स म्यूज़ियम को रणजी ट्रॉफी से प्रसिद्ध महान क्रिकेटर सर रणजीत सिंह जी का नाम दिया जायेगा। उन्होंने कहा की सौराष्ट्र क्षेत्र ने देश दुनिया को अनेक महान खिलाडी दिए है, जिसमें रणजीत सिंह जी, दिलीप सिंह जी,वीनू मांकड़, सलीम दुरानी, अजय जाडेजा आदि शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस अति आधुनिक स्पोर्ट्स म्यूज़ियम में गुजरात के सभी महान खिलाड़िओं की स्मृति और झलकियां रखी जाएगी। जिससे देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा की खेल कूद के क्षेत्र में गुजरात की बड़ी सफलताओं को भी इस म्यूज़ियम में दिखाई जाएगी। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
51वॉं भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कल से गोआ में शुरु हो रहा है। समारोह में भारत की 19 फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत की नौ हस्तियों की फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी, जिनका पिछले वर्ष निधन हुआ था। कोरोना महामारी की वजह से हाईब्रिड फॉर्मेर्ट में आयोजित किए जा रहे इस समारोह में कुल 224 फिल्में दिखाई जायेंगी और यह 24 जनवरी को सम्पन्न होगा। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, ऋषिकपूर और हॉलीवुड सितारे चैडविक बोसमैन और सौमित्र चाटर्जी की फिल्में प्रदर्शित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। इन फिल्मी हस्तियों की बॉबी, पान सिंह तोमर, केदारनाथ, चारुलता और फोर्टी टू जैसी फिल्में दिखाई जायेंगी। विदेशी फिल्मों में अभिनेता किर्क डगलस, ओलिविया डी हैवीलैंड, मैक्स वॉन सायडो, फिल्म निर्देशक एलेन पार्कर, इवान पासर, गोरान पास्कालजेविक, सिनेमेटोग्राफर एलेन डेवियू और संगीतकार इनियो मोरिकोम की फिल्में दिखाई जायेंगी। फिल्मोत्सव के पैनोरामा खंड की शुरूआत तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म सांड की आंख से होगी जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेंडनेकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ब्रिसबेन में भारत के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 274 रन बनाए। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी टीम में चार बदलाव किये हैं। वाशिंगटन सुंदर और टी. नटराजन पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
और अब एक नजर आज के मौसम पर-
श्रीनगर में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।
जम्मू में न्यूनतम तापमान सात डिग्री संल्यियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
लेह में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। न्यूनतम तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम तापमान शून्य के करीब रहने का अनुमान है।
मुजफ्फराबाद में सामान्यः आसमान साफ रहेगा। तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।