-----
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के बागी विधायकों की अपील पर अपना आदेश सुरक्षित रखा है। न्यायालय कल अपना फैसला सुनाएगा। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष बागी विधायकों की अयोग्यता और उनके इस्तीफे के बारे में कल तक निर्णय लेंगे। लेकिन न्यायालय को यथास्थिति बनाये रखने के अपने आदेश में संशोधन करना चाहिए।
बागी विधायकों के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने न्यायालय को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष को स्वयं आज ही इन विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लेने का निर्देश दिया जा सकता है और उसके बाद अयोग्यता की कार्रवाई पर चर्चा करवा सकते हैं। उन्होंने दलील दी कि विधानसभा अध्यक्ष विधायकों के इस्तीफे को लंबित नहीं रख सकते और ऐसा करके वे एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं।
बागी विधायकों ने न्यायालय को बताया कि राज्य सरकार अल्पमत में आ गई है और विधानसभा अध्यक्ष उनके इस्तीफे स्वीकार न करके सरकार के विश्वास मत के पक्ष में मतदान करने के लिए उन्हें मजबूर करने की कोशिश की है। दस विधायकों की अपील की सुनवाई कर रही शीर्ष अदालत को अब पांच और विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने की अपील की सुनवाई करनी है।
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने कहा है कि वह संविधान के अनुसार कार्य कर रहे हैं और अपना दायित्व निभा रहे हैं। कोलार में उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय को देखने के बाद ही इस बारे में वे कोई निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते अन्य मामलों पर टिप्पणी करने की स्वतंत्रता नहीं है। इस बीच कांग्रेस के बागी विधायक रौशन बेग को हिरासत में 14 घंटे की पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया है। उन्हें विशेष जांच दल ने कल रात करोड़ों रुपये के आई एम ए आभूषण पोंजी घोटाले के सिलसिले में हिरासत में लिया था।
मुम्बई के डोंगरी इलाके में आज सवेरे चार मंजिला एक इमारत के ढहने से दस लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में नौ लोग घायल भी हुए हैं। लगभग सौ साल पुरानी इस इमारत में चालीस लोगों का निवास था जो मलबे में फंस गए। बचाव और राहत कार्य जारी है। आपदा मोचन बल, मुंबई अग्निशमन सेवा और पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर मलबे से घायलों को निकालने का काम किया। संकरी गलियों के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि दुर्घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी।
एन डी आर एफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि बल की तीन टीमें दक्षिण मुंबई में दुर्घटना स्थल पर लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सात लोगों को जीवित निकाला जा चुका है।
साढ़े 11 से 12 बजे के बीच में हम लोगों को सूचना मिली एनडीआरएफ को, तो एनडीआरएफ की तीन टीमें वहां गई और रेस्क्यू का काम कर रही हैं और एनडीआरएफ की टीम ने भी लगभग 7 लोगों को जिंदा उसमें से निकाला है और अभी स्थिति यह है कि अभी कितने उसमें दबे हुए हैं ये बहुत स्पष्ट नहीं है लेकिन जो जानकारी आस-पास लोगों ने दी है उसके हिसाब से अभी हो सकता है 7-8 और वहां उसमें दबे हों, उस पर भी कार्रवाई चल रही है और उम्मीद है कि देर रात तक अगर वो जिंदा है तो रेस्क्यू हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दुर्घटना को बहुत ही दुखद बताते हुए, मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं और लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पार्टी सांसदों को नई सरकार की योजनाओं के बारे में अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने को कहा। आज संसद भवन में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को अपने क्षेत्र के लोगों के लिए नई योजना बनानी चाहिए। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कुष्ठ रोग और तपेदिक जैसी बीमारियों के उन्मूलन पर जोर दिया। और सांसदों से इस दिशा में प्रयास करने की अपील की।
पार्लियामेंट के सदस्यों के लिए पार्लियामेंट की ड्यूटी के अलावा एक उन्होंने सुझाव दिया है, आग्रह किया है, मिशन रूप से काम करना है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, कि लेप्रोसी के पूरा इरेडीकेट करने के लिए काम करना और सारी दुनिया एक निर्णय लिया है 2030 तक दुनिया को टीबी मुक्त करवाना। लेकिन भारत लक्ष्य रखा है 2025 तक ये टीबी इरेडीकेट भारत में हो जाए।
प्रधानमंत्री ने सांसदों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीति पर ध्यान केन्द्रित करने की बजाय जनहित में काम करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने सदन में मंत्रियों की अनुपस्थिति पर भी चिंता जताई।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में बनाए जा रहे दो रक्षा औद्योगिक गलियारों की प्रगति की समीक्षा की। नई दिल्ली में आयोजित बैठक में उन्होंने इस काम में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इन गलियारों के बनाए जाने में होने वाले निवेश पर भी बैठक में चर्चा की गई।
सरकार ने हाल में डाक विभाग में पोस्टमैन और अन्य पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया है। राज्यसभा में एआई ए डी एम के और डी एम के सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया। विपक्षी दल 14 जुलाई को हुई इस परीक्षा को केवल अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषाओं में आयोजित कराने का विरोध कर रहे थे। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब यह परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी के साथ तमिल में भी आयोजित की जाएगी।
लोकसभा में आज भी ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा जारी है। भाजपा के रमापति राम त्रिपाठी ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। बहस की शुरुआत करते हुए, कांग्रेस के उत्तम कुमार रेड्डी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार कृषि को कम प्राथमिकता दे रही है। एनसीपी के अमोल कोल्हे ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य स्थानीय स्तर पर निर्धारित किया जाना चाहिए क्योंकि उत्पादन की लागत क्षेत्रीय स्तर से भिन्न होती है। सदन में चर्चा जारी है।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारत को 2024 तक 50 खरब डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में किसानों की अहम भूमिका होगी।
अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का और बिस्व भूषन हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज इन नियुक्तियों को मंजूरी दी। ये नियुक्तियां इनके कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं को बेहतर रोज़गार के अवसरों के साथ ही स्व-रोजगार के मौके भी प्रदान कर रही है।
सिल्चर में ओएनजीसी के अनुसूचित जाति-जनजाति कार्मिक कल्याण संघ और केन्द्र सरकार की कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्था सी-डैक ने मिलकर इस वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किये हैं। इस छोटे से केन्द्र पर प्रति वर्ष 150-200 छात्र टेलरिंग, ब्यूटीशियन, हेयर स्टायलिंग, कम्प्यूटर डिप्लोमा आदि के क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण के बाद अच्छी नौकरी पा रहे हैं या अपना व्यवसाय स्थापित कर रहे हैं।
मेरा नाम अष्टमी दास है। ये जो कम्प्यूटर कोर्स हो रहा है इसके बाद हम लोग, हमें शायद बैक ऑफिस का जॉब मिल ही जाएगा।
मेरा नाम रोणी राय है। तो यहां पर मैं डिप्लोमा कर रहा हूं। हम लोगों को गरीब स्टूडेंट्स को मदद मिल रहा है।
इन छात्रों ने अपने आस-पास के छात्र-छात्राओं के लिए भी आस जगायी है और कौशल विकास के लिए उन्हें प्रेरित भी किया है। रितेश पाठक, आकाशवाणी समाचार, सिल्चर।
संसद ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2019 को पारित कर दिया है। राज्य सभा ने इसे आज पारित किया जबकि लोक सभा इसे पहले ही पास कर चुकी है। इसमें आध्र प्रदेश में एक केंद्रीय और एक केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय सहित दो विश्वविद्यालय बनाए जाने की व्यवस्था है।
केंद्र, असम में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राज्य को हर संभव सहायता देगा। गुवाहाटी में एक समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि वे कल प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौपेंगे। श्री शेखावत ने पूर्वोत्तर जल प्रबंध प्राधिकरण के गठन पर भी जोर दिया।
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, असम सरकार बाढ़ से हुए नुकसान के पहले आकलन करेगी और उसके बाद एक केंद्रीय टीम प्रदेश का दौरा करेगी। श्री शेखावत ने कहा कि केंद्र ने आपदा प्रबंधन के लिए कल असम को लगभग 252 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने नीति आयोग के उपाध्यक्ष के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय समिति द्वारा बताए गए नार्थ इस्ट वॉटर मैनेजमेंट अधिकारी की स्थापना पर भी बल दिया। उन्होंने नीति आयोग के उपाध्यक्ष के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय समिति द्वारा अनुशासित नार्थ इस्ट वॉटर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की स्थापना पर भी बल दिया। मानस प्रतिम सरमा आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
बिहार में उत्तरी और पूर्वी भाग के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य तेज़ कर दिये गए हैं। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज विधानसभा में कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने मधुबनी, दरभंगा, अररिया और मुज़फ्फरपुर में बाढ़ में फंसे कई लोगों को निकाला। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। हमारे संवादाता ने बताया है कि 12 जिलों में 26 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 335 ग्रामीण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गों के हिस्से बह गए हैं। दरभंगा, मधुबनी, अररिया और किशनगंज जिले की लाइफ लाइन कहा जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 कई गांवों में क्षतिग्रस्त हो गया है। सीतामढ़ी, सिहोर और मधुबनी जिले में ट्रांसमिशन लाइनों के ध्वस्त होने और पावर सब-स्टेशनों में जल जमाव के कारण कई गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित है। धर्मेंद्र कुमार राय, आकाशवाणी समाचार पटना।
केरल में मॉनसून के पूरी तरह सक्रिय होने के बाद अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
केंद्र सरकार, जल-जनित बीमारियों के नियंत्रण उपायों में तेजी लाने के लिए कल से दिल्ली में एक जन जागृति अभियान की शुरूआत करेगी। तीन दिन के इस अभियान का उद्देश्य मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
जर्मनी के सुहल में आई. एस. एस. एफ. जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में भारत 16 पदक जीत कर शीर्ष स्थान बरकरार है। विजयवीर सिद्धू, राजकंवर सिंह संधू और आदर्श सिंह ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोने का पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में यह विजयवीर का तीसरा, जबकि आदर्श का दूसरा स्वर्ण पदक है।
प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप और पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। जाने-माने तबला वादक जाकिर हुसैन और नृत्यांगना सोनल मानसिंह का चयन फैलोशिप के लिए किया गया है।
जम्मू कश्मीर में जारी श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों की संख्या आज 16 वें दिन दो लाख का आंकड़ा पार कर गई। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि आज पवित्र गुफा में 11 हजार 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।