---------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के तीन दिन के दौरे पर जाएंगे। श्री मोदी पहले गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह प्रदर्शनी वाइब्रेंट गुजरात के उपलक्ष्य में हो रहा है।
प्रधानमंत्री अहमदाबाद में सरदार बल्लभ भाई पटेल एस वी पी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और रिसर्च राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कारपोरेशन द्वारा निर्मित यह अति आधुनिक अस्पताल में एयर एंबुलेंस सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्यों की भी पूर्ति करेंगी। प्रधानमंत्री आज अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल का भी उद्धाटन करेंगे जिसका आयोजन दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तरह किया गया है। वाइब्रेंट गुजरात समिट का शुभारंभ कल सुबह प्रधानमंत्री के संबोधन से होने वाला है। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
सरकार देशभर में 460 से अधिक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित करेगी। कल हैदराबाद में पहले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री जुएल ओरांव ने कहा कि सरकार इन विद्यालयों पर लगभग 25 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
सरकार ने इस वर्ष स्कूलों में पाठ्यक्रम 10 से 15 प्रतिशत और अगले वर्ष 15 से 20 प्रतिशत कम करने का फैसला किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कल नई दिल्ली में एक समारोह में कहा कि इस फैसले से विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों में शामिल होने और कौशल शिक्षा के लिए समय मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल शिक्षा और अनुभव आधारित शिक्षा विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कुंभ की दिव्यता और भव्यता के साक्षी बनेंगे। श्री कोविंद बमरौली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कुंभ में गंगा, यमुना और आदर्श सरस्वती के मिलन केंद्र संगम पहुंचेंगे जहां वह कुछ साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। श्री कोविंद यहां गंगा पूजन और दर्शन करेंगे। इसके बाद श्री कोविंद अरैल क्षेत्र में परमार्थ निकेतन जायेंगे जहां वह यज्ञ में हिस्सा लेंगे और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर दो दिवसीय गांधी पुनर्रुत्थान विषय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। शशांक कुमार के साथ, मुल्तान सिंह यादव, आकाशवाणी समाचार, प्रयागराज
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में स्वाइन फ्लू के 66 नये रोगियों का पता चला है। इस अवधि में एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्वाइन फ्लू का सर्वाधिक प्रकोप जयपुर और जोधपुर जिलों में है।
जयपुर में पिछले 15 दिन में 375 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है जबकि जोधपुर में इस बीमारी से सर्वाधिक 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहां अब तक 250 से अधिक मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में स्वाइन प्लू की जांच के लिए नमूना संग्रहण, दवा तथा उपचार की सुविधा उपलब्ध है। जिला मुख्यालय में त्वरित कार्रवाई दल तथा चौबीसों घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। जितेंद्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। एक ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि उनका उपचार हो रहा है, और वे शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष को कल सीने में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया।
भारत ने जम्मू-कश्मीर के सुन्दरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में एक निर्दोष नागरिक की मौत को लेकर पाकिस्तान के साथ कड़ा विरोध दर्ज किया है। पाकिस्तानी सेना ने इस महीने की 11 तारीख को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया है कि पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को तलब किया गया और इस मामले में भारत का कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन और अकारण गोलीबारी की लगातार हो रही घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की। मंत्रालय के बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की आड़ में सीमा पार से भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने पर भी भारत ने कड़ा विरोध किया।
नवगठित तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र कड़ी सुरक्षा के बीच आज हैदराबाद में शुरू होगा। चार दिन के इस सत्र में अस्थायी अध्यक्ष मुमताज अहमद खान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य और हैदराबाद शहर से एम आई एम पार्टी के छह बार विधायक रहे अहमद खान को कल शाम राजभवन में राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने अस्थायी अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने अगले हफ्ते बृहस्पतिवार को इस वर्ष के पहले प्रक्षेपण का कार्यक्रम तय किया है। श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी सी-44 के ज़रिए कलामसेट नामक विद्यार्थी उपग्रह और माइक्रोसेट-आर के नाम से इमेजिंग उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योही शाशाकावा को गांधी शांति पुरस्कार 2018 के लिए चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है। अपने अनेक ट्वीट्स में श्री मोदी ने कहा कि श्री शाशाकावा कई परोपकारी अभियानों के सूत्रधार रहे हैं और उनके जैसे व्यक्तित्व ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है।
ब्रिटेन में यूरोपीय संघ के साथ ब्रेग्जिट समझौते पर संसद में सरकार की हार के एक दिन बाद प्रधानमंत्री टैरिज़ा मे ने विश्वास मत जीत लिया है। टैरिज़ा मे के पक्ष में 325 और विरोध में 306 वोट पड़े। इस तरह 19 मतों के बहुमत के साथ प्रधानमंत्री टैरिज़ा मे की जीत से आम चुनावों की आशंका टल गई है।
मंगलवार को ब्रिटेन की संसद ने प्रधानमंत्री के ब्रेग्जिट समझौते को बहुमत से खारिज कर दिया था, जिससे उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति पैदा हो गई थी। अविश्वास प्रस्ताव पर छह घंटे तक चली लंबी बहस के दौरान लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बीन ने कहा कि उनकी पार्टी और भी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। ब्रिटेन को 29 मार्च को यूरोपीय संघ से आधिकारिक रूप से बाहर हो जाना है। थेरेसा मे ने सांसदों को बताया कि यूरोपीय संघ से अलग होने के बारे में ब्रिटेन की जनता ने जो जनमत दिया है वे उसका पालन करने के लिए काम करती रहेंगी। समाचार कक्ष से अलका सिंह
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज रात भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक नीलम कपूर के साथ भेंटवार्ता प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से एफ एम गोल्ड चैनल पर सुना जा सकता है। यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट www.newsonair.com पर भी उपलब्ध रहेगा।
पर्वतारोही सत्यस्वरूप सिद्धांत सभी महाद्वीपों में सात सबसे ऊंची पर्वत चोटियों और ज्वालामुखी पर्वतों पर चढ़ाई करने वाले पहले और सबसे कम उम्र के भारतीय हो गए हैं। सत्यस्वरूप ने कल अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट सिडली पर विजय हासिल कर इतिहास रचा। उन्होंने शून्य से 40 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान में भारतीय समय के अनुसार सुबह छह बजकर 28 मिनट पर माउंट सिडली पर चढ़ाई पूरी की।
क्वालालम्पुर में मलेशियाई मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज किदांबी श्रीकांत, साइना नेहवाल और तीन अन्य भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। पुरुष सिंगल्स में सातवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत का मुकाबला हांगकांग के वांग विंगकी से होगा। पी कश्यप इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के साथ खेलेंगे। महिला सिंगल्स में सातवीं वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल हांगकांग की यिप पूई यिन से भिड़ेंगी।
-----------
खेलो इंडिया अंडर सेवेंटीन गर्ल्स बॉक्सिंग में महाराष्ट्र की मितिका गुनेले, हरियाणा की राज साहिबा और मणिपुर की बेबीरोजीसाना चानू ने सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल किया है। अंडर सेवेंटीन ब्वायज में महाराष्ट्र के आकाश गोरखा ने अंतिम चार में प्रवेश करते हुए अपने लिए एक पदक निश्चित किया। खो-खो में महाराष्ट्र ने चारों ही श्रोणियों की फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंडर ट्वेंटी-वन ब्वायज और गर्ल्स फाइनल में महाराष्ट्र का मुकाबला केरल से होगा। अंडर सेवेंटीन गर्ल्स फाइनल में महाराष्ट्र, दिल्ली के साथ, और अंडर सेवेंटीन ब्वायज फाइनल में आंध्र प्रदेश के साथ खेलेगा। खो-खो के अंतिम मुकाबले फुटबॉल और कबड्डी के सभी सेमीफाइनल्स और हॉकी में लड़कियों के दोनों सेमीफाइनल्स आज होंगे। नितिन केलकर, आकाशवाणी समाचार, पुणे
केंद्रीय मंत्रिमंडल के कल के फैसले अखबारों की अहम खबर है। दैनिक जागरण की सुर्खी है-एक दिन में प्रोसेस हो जाएगा आयकर रिफंड। वर्तमान में रिटर्न फाइल करने से लेकर रिफंड आने तक लगते हैं लगभग 63 दिन। सरकार ने इस परियोजना के लिए 4 हजार दो सौ 42 करोड़ रुपए मंजूर किए।
उच्चतम न्यायालय में दो न्यायाधीशों की नियुक्ति पर हिन्दुस्तान का शीर्षक है- वरिष्ठता विवाद के बीच दो जज नियुक्त। जनसत्ता लिखता है-न्यायमूर्ति माहेश्वरी और संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के जज बने। वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन और के एम नटराज अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त।
गैर सरकारी संगठन प्रथम के वार्षिक सर्वेक्षण पर नवभारत टाइम्स-कमजोर है बुनियाद शीर्षक से लिखता है-हम देश को नॉलेज पावर तो बनाना चाहते हैं लेकिन प्राइमरी शिक्षा की क्वालिटी में नहीं हो रहा सुधार।